महज ढाई घंटे पाकिस्तान से दूर हैं नवाज शरीफ, पीएमएल-एन के शीर्ष नेता ने आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री की वापसी का दिया संकेत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 29, 2023 10:04 PM2023-06-29T22:04:06+5:302023-06-29T22:05:27+5:30

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के बीच आगामी चुनावी गठजोड़ पर सहमति के लिए दुबई में हाल में हुई बैठक का जिक्र करते हुए वरिष्ठ पीएमएल-नेता और संघीय मंत्री मिया जावेद लतीफ ने कहा,‘‘जब नवाज शरीफ लौटेंगे तब समृद्धि लौटेगी।’’

Nawaz Sharif is just 2-30 hours away from Pakistan PML-N top leader hints return former prime minister before general elections 2023 | महज ढाई घंटे पाकिस्तान से दूर हैं नवाज शरीफ, पीएमएल-एन के शीर्ष नेता ने आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री की वापसी का दिया संकेत

file photo

Highlightsनवाज पहले पाकिस्तान से आठ घंटे दूर थे और अब वह बस ढाई घंटे दूर हैं। लंदन में नवंबर, 2019 से स्वनिर्वासन में रह रहे थे।शरीफ (73) पिछले सप्ताह लंदन से संयुक्त अरब अमीरात गये थे।

इस्लामाबादः पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के एक वरिष्ठ नेता ने आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री और पार्टी सुप्रीमो नवाज शरीफ की वापसी का बृहस्पतिवार को संकेत दिया। उन्होंने कहा कि नवाज शरीफ पहले लंदन में पाकिस्तान से आठ घंटे दूर थे और अब दुबई में बस ढाई घंटे ही दूर हैं।

पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सह अध्यक्ष आसिफ अली जरदारी के बीच आगामी चुनावी गठजोड़ पर सहमति के लिए दुबई में हाल में हुई बैठक का जिक्र करते हुए वरिष्ठ पीएमएल-नेता और संघीय मंत्री मिया जावेद लतीफ ने कहा,‘‘जब नवाज शरीफ लौटेंगे तब समृद्धि लौटेगी।’’

लतीफ ने शरीफ और जरदारी के बीच मुलाकात के बारे में कहा, ‘‘नवाज पहले पाकिस्तान से आठ घंटे दूर थे और अब वह बस ढाई घंटे दूर हैं। वह आगामी चुनाव के लिए पीएमएल-एन के गठबंधन के बारे में फैसला करेंगे।’’ शरीफ (73) पिछले सप्ताह लंदन से संयुक्त अरब अमीरात गये थे। वह लंदन में नवंबर, 2019 से स्वनिर्वासन में रह रहे थे।

भ्रष्टाचार के कई मामलों में दोषसिद्धि के बाद जेल से चिकित्सा जमानत मिलने के उपरांत वह लंदन चले गये थे। नवाज शरीफ को पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने पांच साल के लिए राजनयिक पासपोर्ट जारी किया था। शहबाज शरीफ (71) नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं।

बृहस्पतिवार को लतीफ ने कहा कि मैत्रीपूर्ण वाले देश नवाज शरीफ के अनुरोध पर पाकिस्तान में निवेश कर रहे हैं, क्योंकि वह ‘चौथी बार’ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे। पिछले सप्ताह पार्टी की बैठक में शहबाज शरीफ ने आम चुनाव में पार्टी के चुनाव अभियान की अगुवाई करने तथा चौथी बार देश का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपने बड़े भाई के लौटने की संभावना का संकेत दिया था।

Web Title: Nawaz Sharif is just 2-30 hours away from Pakistan PML-N top leader hints return former prime minister before general elections 2023

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे