नवरात्रि पर कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भारत को दी बधाई, दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट को मिठास में बदलने का दिया संदेश

By आकाश चौरसिया | Published: October 16, 2023 10:32 AM2023-10-16T10:32:08+5:302023-10-16T10:48:52+5:30

नवरात्रि पर कनाडाई पीएम ने भारत को शुभकामनाएं दी है। इसपर माना जा रहा है कि कि कहीं न कहीं कनाडा भारत से रिश्ते सुधारना चाहता था, जिसके संकेत पिछले दिनों खुद ट्रूडो दे चुके हैं

Navratri Justin trudeau congratulated india gave message bitterness between the two countries into sweetness | नवरात्रि पर कनाडाई पीएम ट्रूडो ने भारत को दी बधाई, दोनों देशों के बीच आई कड़वाहट को मिठास में बदलने का दिया संदेश

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsकनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय समुदाय को नवरात्रि पर शुभकामनाएं दीभारत से कूटनीतिक संबंधों को सुधारने चाहता है कनाडाअमेरिका में भी गुप्त बैठक कर चुके हैं दोनों देशों के विदेश मंत्री

नई दिल्ली: कनाडा और भारत के रिश्तों में आई कड़वाहट के बीच कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय समुदाय को नवरात्रि पर शुभकामनाएं दी। उनकी यह बात कहीं न कहीं भारत से कूटनीतिक संबंधों को सुधारने की ओर इंगित कर रही है।  

पिछले दिनों 11 अक्टूबर को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान कनाडाई समकक्ष मेलानी जोली के साथ गुप्त बैठक की थी। लेकिन, इसपर कनाडा के विदेश मंत्रालय ने कोई भी टिप्पणी करने से मना कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों देश कूटनीतिक संबंध को सुधारने पर काम कर रहे हैं।

खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर पीएम ट्रूडो ने भारत सरकार को जिम्मेदार ठहराया था। इसके बाद कनाडा से भारतीय राजदूत को लौट जाने का आदेश भी दिया। जवाब में भारत ने भी पलटवार करते हुए कनाडाई राजनियकों को कनाडा चले जाने का फरमान सुनाया था।

वहीं, भारत से 41 कनाडाई राजनायिकों को 10 अक्टूबर तक वापस चले जाने का फरमान जारी किया गया था। साथ ही भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से बताया गया था कि भारतीय राजनायिकों की तुलना में कई कनाडाई राजनियक भारत में मौजूद है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कनाडा में तैनात राजनयिकों को भारत ने कुआलालंपुर और सिंगापुर में स्थानांतरित कर दिया। 

रिपोर्ट्स की मानें तो भारत ने अपने आदेश को उचित बताते हुए राजनयिक संबंधों पर वियना कन्वेंशन का हवाला दिया था। लेकिन, कनाडा की ओर से कहा गया था कि नई दिल्ली इस संधि को गलत तरीके से पढ़ रहा है। 

वहीं, ट्रूडो ने कहा था कि कनाडा भारत के साथ कोई तनाव नहीं चाहता, जबकि मेलानी जॉय ने कहा कि कनाडा इस मुद्दे पर भारत के साथ निजी जुड़ाव चाहता है।

Web Title: Navratri Justin trudeau congratulated india gave message bitterness between the two countries into sweetness

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे