शपथ ग्रहण समोराह के बाद घर रवाना हो रहे हैं ‘नेशनल गार्ड’ के जवान

By भाषा | Published: January 22, 2021 01:02 PM2021-01-22T13:02:04+5:302021-01-22T13:02:04+5:30

'National Guard' soldiers are leaving home after the swearing in ceremony | शपथ ग्रहण समोराह के बाद घर रवाना हो रहे हैं ‘नेशनल गार्ड’ के जवान

शपथ ग्रहण समोराह के बाद घर रवाना हो रहे हैं ‘नेशनल गार्ड’ के जवान

वाशिंगटन, 22 जनवरी (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान सुरक्षा प्रदान करने के लिए तैनात किए गए 15000 से अधिक ‘नेशनल गार्ड’ कर्मी अब वाशिंगटन डीसी से अपने-अपने घर रवाना होने की तैयारी कर रहे हैं।

‘नेशनल गार्ड ब्यूरो’ ने बृहस्पतिवार को बताया था कि शपथ ग्रहण समारोह में डीसी में करीब 26 हजार कर्मियों को तैनात किया गया था। अब बस 10,600 ड्यूटी पर हैं।

अमेरिकी संसद पर छह जनवरी को हुए हमले के बाद बढ़ते खतरों के बीच शपथ ग्रहण समारोह से पहले ‘नेशनल गार्ड’ के हजारों सैनिकों को डीसी में तैनात किया गया था।

अमेरिका खुफिया सेवा ने घोषणा की थी कि शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैनात विशेष सुरक्षा बल की ड्यूटी आधिकारिक तौर पर बृहस्पतिवार दोपहर समाप्त हो गई।

‘नेशनल गार्ड ब्यूरो’ ने बताया कि 15 हजार कर्मियों को वापस लौटने के इंतजाम करने के लिए कई दिन लग सकते हैं। इसमें पांच से 10 दिन लग सकते हैं।

‘नेशनल गार्ड’ के सदस्यों को कोविड-19 की जांच भी करानी होगी।

कुछ स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने उन्हें थोड़े और समय के लिए यहां तैनात रहने देने की मदद मांगी है, इसलिए महीने के अंत तक लगभग 7000 सैनिकों के यहां रहने की उम्मीद है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'National Guard' soldiers are leaving home after the swearing in ceremony

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे