नासा का 38 साल पुराना उपग्रह इस सप्ताह के अंत में धरती पर गिरेगा, जानिए पृथ्वी के किस हिस्से में गिरेगा 2,450 किग्रा का ये सैटेलाइट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 7, 2023 09:01 AM2023-01-07T09:01:36+5:302023-01-07T09:08:04+5:30

अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है और इसके मलबे को धरती तक का सफर तय करने में 17 घंटे लगेंगे।

NASA's 38-year-old 2,450 kg satellite will fall on Earth this weekend | नासा का 38 साल पुराना उपग्रह इस सप्ताह के अंत में धरती पर गिरेगा, जानिए पृथ्वी के किस हिस्से में गिरेगा 2,450 किग्रा का ये सैटेलाइट

नासा का 38 साल पुराना उपग्रह इस सप्ताह के अंत में धरती पर गिरेगा, जानिए पृथ्वी के किस हिस्से में गिरेगा 2,450 किग्रा का ये सैटेलाइट

केप केनवरलः अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (नैशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) का 38 साल पुराना सेवानिवृत्त उपग्रह इस सप्ताह के अंत तक धरती पर गिर सकता है। हालांकि, नासा ने शुक्रवार को कहा कि उपग्रह का मलबा किसी पर भी गिरने की आशंका बहुत कम है।

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, पृथ्वी के वायुमंडल में दोबारा प्रवेश करने से पहले 5,400 पौंड (2,450 किलोग्राम) वजन वाले इस उपग्रह का अधिकांश हिस्सा जल जाएगा, लेकिन कुछ टुकड़ों के बचकर धरती पर भी गिरने की संभावना है। नासा का कहना है कि किसी के मलबे की चपेट में आने और घायल होने की आशंका लगभग 9,400 में से एक है।

अमेरिकी रक्षा विभाग के अनुसार, उपग्रह के रविवार रात नीचे आने की उम्मीद है और इसके मलबे को धरती तक का सफर तय करने में 17 घंटे लगेंगे। कैलिफोर्निया स्थित एयरोस्पेस कॉरपोरेशन ने हालांकि, उपग्रह के मलबे के सोमवार तक अफ्रीका, खाड़ी क्षेत्र और उत्तर एवं दक्षिण अमेरिका के विभिन्न हिस्सों में गिरने का अनुमान जताया है। 

Web Title: NASA's 38-year-old 2,450 kg satellite will fall on Earth this weekend

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NASAनासा