म्यांमार के सुरक्षाबलों ने तख्तापलट विरोधियों को किया तितर-बितर

By भाषा | Updated: February 26, 2021 16:10 IST2021-02-26T16:10:56+5:302021-02-26T16:10:56+5:30

Myanmar security forces dispersed coup opponents | म्यांमार के सुरक्षाबलों ने तख्तापलट विरोधियों को किया तितर-बितर

म्यांमार के सुरक्षाबलों ने तख्तापलट विरोधियों को किया तितर-बितर

यांगून (म्यांमार), 26 फरवरी (एपी) म्यांमार के इस सबसे बड़े शहर में शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने 1000 से अधिक तख्तापलट विरोधियों को तितर -बितर करने के लिए चेतावनी स्वरूप गोलियां चलायीं ।

यांगून में एक लोकप्रिय शॉपिंग मॉल के सामने प्रदर्शनकारी जुट गये। उनके हाथों में तख्तियां थीं और वे तख्तापलट के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। उन्हें नियंत्रित करने के लिए सुरक्षाकर्मियों की संख्या बढ़ायी गयी एवं पानी की बौछार करने वाली गाड़ियां लायी गयीं।

सुरक्षाकर्मियों एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई और चेतावनी स्वरूप गोलियां दागे जाने की आवाज सुनायी दी। सुरक्षाकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा एवं वे आसपास की गलियों में छिपने लगे।

यह टकराव बढ़ते लोकप्रिय विद्रोह और म्यांमार के जनरलों के बीच बढ़ते तनाव का परिचायक है। सेना के जनरलों ने आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार गिरा दी। इससे अंतरराष्ट्रीय बिरादरी स्तब्ध रह गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar security forces dispersed coup opponents

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे