म्यांमा के सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को मारने की साजिश रची: मानवाधिकार संस्था

By भाषा | Updated: December 2, 2021 14:34 IST2021-12-02T14:34:29+5:302021-12-02T14:34:29+5:30

Myanmar security forces conspired to kill protesters: human rights body | म्यांमा के सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को मारने की साजिश रची: मानवाधिकार संस्था

म्यांमा के सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को मारने की साजिश रची: मानवाधिकार संस्था

बैंकाक, दो दिसंबर (एपी) मानवाधिकार के लिए काम करने वाली एक अंतरराष्ट्रीय संस्था की बृहस्पतिवार को जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि म्यांमा के सबसे बड़े शहर में इस साल 14 मार्च को कम से कम 65 प्रदर्शनकारियों की मौत सुनियोजित साजिश का नतीजा थी।

‘ह्यूमन राइट्स वाच’ ने सुरक्षाबलों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने यंगून के पास स्थित हलैंग थरयार में भीड़ को जानबूझकर घेरा और उस पर घातक बल प्रयोग किया। भीड़ में मौजूद प्रदर्शनकारी सेना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे जिसने आंग सान सू ची की चुनी हुई सरकार का एक फरवरी को तख्तापलट कर सत्ता हथिया ली थी।

न्यूयार्क स्थित संस्था की ओर से कहा गया, “सैनिकों और पुलिस के पास सेना में प्रयोग की जाने वाली असॉल्ट राइफलें थीं जिससे फंसे हुए प्रदर्शनकारियों और घायलों की सहायता करने वालों पर गोलियां चलाई गई। इसमें कम से कम 65 लोगों की जान चली गई।”

हिंसा के बाद क्षेत्र में ‘मार्शल लॉ’ लागू करने वाली सैन्य सरकार ने प्रदर्शनकारियों को “दंगाई” घोषित किया है जिन्होंने कपड़ों की फैक्टरियां जला दीं और अग्निशमन कर्मियों को रोका।

मानवाधिकार संस्था ने कहा कि उक्त सुरक्षाबलों के किसी भी सदस्य के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस रिपोर्ट पर अभी तक किसी सरकारी अधिकारी ने टिप्पणी नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar security forces conspired to kill protesters: human rights body

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे