म्यांमा के सैन्य शासन ने बंदियों को माफी दी, तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं

By भाषा | Published: April 17, 2021 08:15 PM2021-04-17T20:15:34+5:302021-04-17T20:15:34+5:30

Myanmar military regime pardons detainees, position of coup opponents unclear | म्यांमा के सैन्य शासन ने बंदियों को माफी दी, तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं

म्यांमा के सैन्य शासन ने बंदियों को माफी दी, तख्तापलट के विरोधियों की स्थिति स्पष्ट नहीं

यांगून, 17 अप्रैल (एपी) म्यांमा के सैन्य शासन ने शनिवार को घोषणा की कि उसने पारंपरिक ‘थिंगयान’ नववर्ष के उपलक्ष्य में 23 हजार से अधिक बंदियों को माफी देकर रिहा कर दिया है। हालांकि, तत्काल यह स्पष्ट नहीं है कि इन बंदियों में लोकतंत्र समर्थक शामिल हैं या नहीं जिन्हें तख्तापलट का विरोध करने के कारण हिरासत में लिया गया था।

जुंटा ने बंदियों की रिहाई की घोषणा सरकारी प्रसारक एमआरटीवी पर की।

इसने कहा कि जुंटा प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलियांग ने 23,047 बंदियों को माफी दे दी है। इनमें 137 विदेशी बंदी भी शामिल हैं जिन्हें म्यांमा से उनके देश वापस भेजा जाएगा।

यह कदम ऐसे समय आया है जब लोकतंत्र समर्थक एक फरवरी को सेना द्वारा किए गए तख्तापलट का सड़कों पर उतरकर विरोध कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar military regime pardons detainees, position of coup opponents unclear

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे