म्यांमा की सैन्य अदालत ने दो पत्रकारों को जेल की सजा सुनायी

By भाषा | Updated: June 3, 2021 18:11 IST2021-06-03T18:11:22+5:302021-06-03T18:11:22+5:30

Myanmar military court sentences two journalists to prison | म्यांमा की सैन्य अदालत ने दो पत्रकारों को जेल की सजा सुनायी

म्यांमा की सैन्य अदालत ने दो पत्रकारों को जेल की सजा सुनायी

बैंकॉक, तीन जून (एपी) म्यांमा की एक सैन्य अदालत ने दो पत्रकारों को उनकी रिपोर्टिंग को लेकर दो साल जेल की सजा सुनाई है। विभिन्न अधिकार समूहों ने इसकी आलोचना करते हुए कहा कि यह देश में हुए तख्तापलट के बाद स्वतंत्र प्रेस पर एक और हमला है।

दक्षिणी म्यांमा के शहर माइक में अदालत ने बुधवार को ‘डेमोक्रेटिक वॉयस ऑफ बर्मा’ के रिपोर्टर आंग क्याव (31) और ऑनलाइन समाचार एजेंसी ‘मिजिमा‘ के फ्रीलांस रिपोर्टर जॉ जॉ (38) को सजा सुनायी।

म्यांमा के ‘असिस्टेंस एसोसिएशन फॉर पॉलिटिकल प्रिजनर्स’ के अनुसार, सैन्य तख्तापलट के बाद करीब 90 पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से आधे से ज्यादा अब भी हिरासत में हैं जबकि 33 पत्रकार भूमिगत हैं।

दोनों पत्रकारों के परिवारों के सदस्यों को सैन्य अदालत में सुनवाई में शामिल होने की अनुमति नहीं दी गयी थी।

अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद उन्हें कुछ मिनट के लिए फोन पर परिवार के सदस्यों से बातचीत करने की अनुमति दी गयी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar military court sentences two journalists to prison

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे