म्यांमा ने फेसबुक पर रोक लगाई, तख्तापलट का बढ़ा विरोध

By भाषा | Updated: February 4, 2021 21:25 IST2021-02-04T21:25:40+5:302021-02-04T21:25:40+5:30

Myanmar banned Facebook, increased coup protests | म्यांमा ने फेसबुक पर रोक लगाई, तख्तापलट का बढ़ा विरोध

म्यांमा ने फेसबुक पर रोक लगाई, तख्तापलट का बढ़ा विरोध

यंगून, चार फरवरी (एपी) म्यांमा की नई सैन्य सरकार ने, तख्तापलट कर चुनी हुई सरकार एवं उसकी नेता आंग सान सू ची को अपदस्थ करने के विरोध में अवज्ञा आंदोलन के आह्वान के बीच सोमवार को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर रोक लगा दी।

फेसबुक म्यांमा में बहुत लोकप्रिय है और यहां अधिकतर लोगों को अब इंटरनेट मुहैया हो रहा है।

सेना ने सोमवार को संसद का नया सत्र शुरू होने से पहले ही तख्तापलट पर दिया था और सू ची सहित अन्य शीर्ष राजनीतिज्ञों को हिरासत में ले लिया था।

तख्तापलट के खिलाफ हाल में निर्वाचित करीब 70 सांसदों ने बृहस्पतिवार को नई सैन्य सरकार के आदेश की अवहेलना करते हुए संसद की सांकेतिक बैठक बुलाई।

सांसदों के मुताबिक अनौपचारिक रूप से संसद की बैठक बुलाना सांकेतिक था जिसके जरिये उन्होंने संदेश दिया कि सेना नहीं बल्कि वे देश के वैध विधि निर्माता हैं।

कुछ सांसदों ने अतिथि गृह छोड़ते हुए गुस्से का इजहार किया और तख्तापलट का विरोध करने की प्रतिबद्धता जताई।

सू ची की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेटिक के सदस्य सोय सोय ची ने कहा, ‘‘ यह सभी नागरिकों के मानवाधिकार का उल्लंघन हैं। यह तख्ता पलट नहीं है बल्कि सरकार के खिलाफ राजद्रोह है। मैं कहना चाहूंगा कि यह देशद्रोह है।’’

सेना ने घोषणा की है कि वह एक साल के लिए आपातकाल की स्थिति के तहत शासन करेगी और फिर चुनाव कराएगी जिसमें जीतने वाले सरकार का कार्यभार संभालेंगे।

तख्तापलट का विरोध भी तेज होता जा रहा है। देश के सबसे बड़े शहर यंगून की व्यस्त सड़क पर एक भित्ति चित्र दिखा जिस पर नारे लिखे थे, ‘‘ तानाशाही नहीं चाहते हैं’’।

राजनीतिक गतिविधियों के केंद्र के रूप में मशहूर मांडले शहर में करीब 20 लोगों ने यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिसिन के समक्ष तख्तापलट के खिलाफ प्रदर्शन किया जिनमें से तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

स्वास्थ्य कर्मियों ने घोषणा की है कि वे सैन्य सरकार के साथ काम नहीं करेंगे। बुधवार को लगातार दूसरी रात यंगून के निवासियों ने कार का हॉर्न बजाकर एवं शोर मचा कर तख्तापलट का विरोध किया।

वहीं, राजधानी नेपीता में बृहस्पतिवार को हजारों की संख्या में लोगों ने सैन्य शासन के समर्थन में भी रैली निकाली। इसे सैन्य शासन की स्वीकृति दिलाने की कोशिश माना जा रहा है।

सू ची म्यांमा में बहुत लोकप्रिय हैं और उनकी पार्टी ने बुधवार को बताया कि उनपर गैर कानूनी तरीके से वाकी-टॉकी रखने का आरोप लगाया गया है। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल उनका अंगरक्षक करता था एवं सू ची के घर पर मौजूद था।

सू ची पर लगा आरोप अगर साबित होता है तो उन्हें तीन साल कैद की सजा हो सकती है। माना जा रहा है कि वह अपने घर में ही नजरबंद हैं।

उधर,उपयोक्ताओं ने बताया कि बुधवार देर रात से उन्हें फेसबुक इस्तेमाल करने में परेशानी आने लगी थी।

मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी ‘टेलेनॉर म्यांमा’ ने एक बयान में पुष्टि की कि उन्हें संचार मंत्रालय से फेसबुक को अस्थायी रूप से बंद करने का निर्देश मिला है।

उसने कहा कि वह इसका पालन करेगा, हालांकि वह इस कदम के मानवाधिकारों के उल्लंघन वाला होने को लेकर भी चिंतित है।

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ म्यांमा में दूरसंचार प्रदाताओं को फेसबुक पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया गया है। हम प्राधिकारियों से सेवा बहाल करने का आग्रह करते हैं ताकि म्यांमा के लोग अपने परिवार तथा दोस्तों से सम्पर्क कर सकें और उन तक महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंच सकें।’’

नार्वे के मानवतावादी समूह ने बृहस्पतिवार को कहा कि म्यांमा में जारी राजनीतिक संकट से मानवीय आपदा आ सकती है और अगर अंतरराष्ट्रीय मदद पर आगे भी रोक रही तो 10 लाख असुरक्षित आबादी प्रभावित होगी।

नार्वेजियन रिफ्यूजी काउंसिल के अध्यक्ष जान इजलैंड ने कहा, ‘‘ सोमवार को सैन्य द्वारा सत्ता पर काबिज होना बड़ी समस्या है क्योंकि इससे लोगों तक मानवीय सहायता की पहुंच प्रभावित हो सकती है।’’

वहीं म्यांमा की सेना का कहना है कि आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को हटाने का एक कारण यह था कि वह कथित व्यापक चुनावी अनियमितताओं के आरोपों की ठीक से जांच करने में विफल रही।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Myanmar banned Facebook, increased coup protests

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे