लाइव न्यूज़ :

देशभर में हिरासत में बंद लोगों को सुनियोजित तरीके से प्रताड़ित कर रही म्यांमा की सेना

By भाषा | Updated: October 28, 2021 18:32 IST

Open in App

जकार्ता, 28 अक्टूबर (एपी) ग्रामीण म्यांमा में सैन्यकर्मियों ने एक युवक की खाल को चिमटे से खींचा और उसके सीने पर तब तक लात मारते रहे , जब तक उसके लिए सांस लेना मुश्किल नहीं हो गया।

इसके बाद उन्होंने उसके परिवार को लेकर भी उसे तब तक ताने दिए, जब तक वह शिथिल नहीं पड़ गया। उन्होंने उसका उपहास उड़ाते हुए कहा, ‘‘तेरी मां अब तुझे नहीं बचा सकती।’’

इस युवक और उसके मित्र को उस समय अचानक गिरफ्तार कर लिया गया था, जब वे अपनी मोटरसाइकिल से अपने घर जा रहे थे। सेना द्वारा उत्पीड़न केंद्र में तब्दील किए गए एक टाउन हाल में उन्हें घंटों प्रताड़ित किया गया।

युवक ने कहा, ‘‘वे लोग रुक ही नहीं रहे थे। वे लगातार यातनाएं दे रहे थे।’’ उसने कहा, ‘‘मैं केवल अपनी मां के बारे में सोच रहा था।’’

सैनिकों ने टाउन हॉल के अंदर युवक को तेज चट्टानों पर घुटने टेकने के लिए मजबूर किया, उसके मुंह में बंदूक तान दी और उसके पैरों पर लाठियां चलाईं। उन्होंने अपनी चप्पलों से उसके चेहरे पर हमला किया।

उन्होंने युवक से चिल्लाकर कहा, ‘‘मुझे बताओ, मुझे बताओ।’’ असहाय युवक ने उत्तर दिया, ‘‘मैं आपको क्या बताऊं?’’ जब उसे लगा कि पूछताछ करने वाले सैनिक शांत हो गए हैं, तो उसने स्वयं से कहा, ‘‘मैं मरने वाला हूं। मां, मैं आपसे प्यार करता हूं।’’

म्यांमा में इस साल फरवरी में तख्तापलट किए जाने के बाद से देशभर में हिरासत में लिए गए लोगों को सेना बड़े ही सुनियोजित तरीके से प्रताड़ित कर रही है। हिरासत में लेने के बाद हाल में रिहा किए गए 28 लोगों के साक्षात्कार के बाद एपी (एसोसिएटेड प्रेस) को यह जानकारी मिली।

तस्वीरों संबंधी साक्ष्य, रेखाचित्रों और पत्रों के साथ-साथ हाल में दोषद्रोही करार दिए गए सैन्य अधिकारियों की गवाही के आधार पर की गई एपी की जांच तख्तापलट के बाद से अत्यंत गोपनीय हिरासत प्रणाली के बारे में समग्र जानकारी देती है।

सेना और पुलिस ने फरवरी से 1,200 से अधिक लोगों की कथित रूप से हत्या कर दी है। कैदियों ने कहा कि अधिकतर लोगों को सैन्य परिसर में यातनाएं दी गईं, लेकिन सेना ने सामुदायिक सभागारों और शाही महल जैसी सार्वजनिक सुविधाओं को पूछताछ केंद्रों में बदल दिया है।

‘एपी’ ने साक्षात्कारों एवं उपग्रह से मिली तस्वीरों के आधार पर जेलों और पुलिस लॉकअप के अलावा म्यांमा में दर्जनों पूछताछ केंद्रों की पहचान की है। कैदी देश के विभिन्न हिस्सों से और विभिन्न जातीय समूहों से संबंध रखते हैं। इनमें 16 वर्षीय लड़की से लेकर बौद्ध भिक्षु भी शामिल हैं।

कुछ लोगों को सेना के खिलाफ विरोध करने के लिए हिरासत में लिया गया था, जबकि कुछ लोगों को बिना किसी स्पष्ट कारण के हिरासत में लिया गया। इन कैदियों से कई सैन्य इकाइयों और पुलिस ने पूछताछ की, लेकिन पूरे म्यांमा में उनके प्रताड़ित करने के तरीके समान थे।

एपी ने कैदियों के नाम उजागर नहीं किए है ताकि सेना की कार्रवाई से उनकी रक्षा की जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘सिटीजन सर्विस पोर्टल’ की शुरुआत, आम जनता को घर बैठे डिजिटल सुविधाएं, समय, ऊर्जा और धन की बचत

भारतआखिर गरीब पर ही कार्रवाई क्यों?, सरकारी जमीन पर अमीर लोग का कब्जा, बुलडोजर एक्शन को लेकर जीतन राम मांझी नाखुश और सम्राट चौधरी से खफा

भारतलालू प्रसाद यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव पर ₹356000 बकाया?, निजी आवास का बिजली कनेक्शन पिछले 3 साल से बकाया राशि के बावजूद चालू

क्राइम अलर्ट20 साल की नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, पिता ने कहा-महेंद्रगढ़ के उपेंद्र कुमार ने बेटी का अपहरण कर किया दुष्कर्म और लाडो को मार डाला

क्रिकेटIND vs SA 3rd ODI: 80 गेंद में शतक, 8 चौके और 6 छक्के, भारत के खिलाफ 7वां शतक

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?