मेरी लड़ाई अमेरिकी लोगों का चुनाव में भरोसा कायम रखने के लिए : ट्रंप

By भाषा | Published: December 3, 2020 09:27 AM2020-12-03T09:27:55+5:302020-12-03T09:27:55+5:30

My fight to maintain the confidence of the American people in elections: Trump | मेरी लड़ाई अमेरिकी लोगों का चुनाव में भरोसा कायम रखने के लिए : ट्रंप

मेरी लड़ाई अमेरिकी लोगों का चुनाव में भरोसा कायम रखने के लिए : ट्रंप

(ललित के. झा)

वाशिंगटन, तीन दिसम्बर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति चुनाव में धोखाधड़ी के अपने आरोपों को एक बार फिर दोहराते हुए अपने समर्थकों से कहा कि उनकी लड़ाई अमेरिकी लोगों के इस चुनाव और भविष्य में होने वाले चुनावों पर भरोसा कायम रखने के लिए है।

व्हाइट हाउस में क्रिसमस पार्टी के दौरान ट्रंप ने अपने समर्थकों ने कहा, ‘‘ चुनाव के कुछ दिन बाद ही, हमने देखा कि एक विजेता घोषित करने के गुप्त रूप से कई प्रयास शुरू हो गए, जबकि कई प्रमुख राज्यों में मतगणना चल रही थी। संवैधानिक प्रक्रिया को चलने देना चाहिए। हर वैध मत की गिनती हो और एक भी अवैध मत की गिनती ना हो हम यह सुनिश्चित करके मतों की सच्चाई की रक्षा करेंगे।’’

ट्रंप ने कहा, ‘‘ यह केवल उन 7.4 करोड़ अमेरिकी लोगों के सम्मान के लिए नहीं है, जिन्होंने मुझे वोट दिया, बल्कि यह सुनिश्चित करने के लिए है कि अमेरिकी लोग इन चुनाव और भविष्य के सभी चुनाव पर विश्वास कर सकें।’’

अमेरिकी में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव हुए थे। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन को विजेता घोषित किया जा चुका है, लेकिन ट्रंप ने अभी तक अपनी हार स्वीकार नहीं की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: My fight to maintain the confidence of the American people in elections: Trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे