गजनी प्रांत में एक स्थानीय पत्रकार की हत्या : अफगानिस्तान के अधिकारी

By भाषा | Published: December 22, 2020 10:11 AM2020-12-22T10:11:31+5:302020-12-22T10:11:31+5:30

Murder of a local journalist in Ghazni province: Afghanistan official | गजनी प्रांत में एक स्थानीय पत्रकार की हत्या : अफगानिस्तान के अधिकारी

गजनी प्रांत में एक स्थानीय पत्रकार की हत्या : अफगानिस्तान के अधिकारी

काबुल, 22 दिसम्बर (एपी) अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में सोमवार को एक प्रतिष्ठित स्थानीय पत्रकार की कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पिछले दो महीने में यहां पत्रकारों की हत्या का यह चौथा मामला है।

अफगानिस्तान को दुनिया में पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक देशों में से एक माना जाता है।

प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अहमद खान सेराट ने बताया कि गजनी शहर में रहमतुल्ला नेकजाद अपने घर से नजदीक स्थित मस्जिद जाने के लिए निकले थे, तभी उन्हें गोली मार दी गई।

नेकजाद गजनी पत्रकार संघ के प्रमुख थे और इलाके के काफी प्रतिष्ठित पत्रकार थे। वह 2007 से ‘‘एसोसिएटेड प्रेस’ से जुड़े थे और इससे पहले उन्होंने ‘अल जजीरा’ टीवी चैनल के साथ भी काम किया था।

‘कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने अफगानिस्तान में पत्रकारों की हत्या और उन पर लगातार हो रहे हमलों की निंदा की है।

वहीं तालिबान ने हमले में हाथ ना होने का दावा करते हुए इसे एक कायरतापूर्ण हमला बताया।

तालिबान के प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा, ‘‘ हम इस हत्या को देश के लिए क्षति मानते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murder of a local journalist in Ghazni province: Afghanistan official

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे