अमेरिका से लौटते ही पाक पीएम इमरान खान ने मलीहा लोधी को हटाया, मुनीर अकरम को बनाया यूएन में विशेष दूत
By भाषा | Updated: October 1, 2019 00:23 IST2019-10-01T00:23:58+5:302019-10-01T00:23:58+5:30
एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका से लौटे हैं जहां उन्होंने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था।

अमेरिका से लौटते ही पाक पीएम इमरान खान ने मलीहा लोधी को हटाया, मुनीर अकरम को बनाया यूएन में विशेष दूत
पाकिस्तान ने सोमवार को मलीहा लोधी को हटाकर मुनीर अकरम को संयुक्त राष्ट्र में देश का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया है। एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका से लौटे हैं जहां उन्होंने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था।
विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राजदूत मुनीर अकरम को न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में डॉ मलीहा लोधी की जगह पाकिस्तान का स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है।’’ हालांकि मलीहा लोधी को हटाने की कोई वजह नहीं बताई गयी है।
Munir Akram to replace Maleeha Lodhi as Pakistan's Permanent Representative to the United Nations. pic.twitter.com/riyvLfDRzQ
— ANI (@ANI) September 30, 2019