इंडोनेशिया में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

By भाषा | Updated: September 18, 2021 23:13 IST2021-09-18T23:13:48+5:302021-09-18T23:13:48+5:30

Most wanted terrorist killed in encounter in Indonesia | इंडोनेशिया में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

इंडोनेशिया में सर्वाधिक वांछित आतंकवादी मुठभेड़ में ढेर

पालू (इंडोनेशिया), 18 सितंबर (एपी) इस्लामिक स्टेट समूह से संबंध रखने वाला इंडोनेशिया का सर्वाधिक वांछित आतंकवादी अली कलोरा तथा एक अन्य आतंकी शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। सेना ने इसकी जानकारी दी।

अली कलोरा को मुठभेड़ में मार गिराए जाने को सुलावेसी द्वीप के जंगलों में चरमपंथियों के खिलाफ अभियान में बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

मध्य सुलावेसी के क्षेत्रीय सेना प्रमुख ब्रिगेडियर फरीद मकरूफ ने कहा कि इस अभियान में मारे गए दो आतंकवादियों में से एक कलोरा है। उन्होंने बताया कि एक अन्य संदिग्ध आतंकवादी की पहचान जाका रमदान के रूप में हुई है।

मकरूफ ने कहा कि शनिवार रात को मध्य सुलावेसी प्रांत के पर्वतीय परिगी मुतोंग जिले में सेना और पुलिस अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्रवाई में दो व्यक्तियों की मौत हो गई। मुतोंग जिले की सीमा पोसो जिले से लगती है, जिसे प्रांत में आतंकवादियों का गढ़ कहा जाता है।

मकरूफ ने एमआईटी के नाम से जाने जाने वाले ईस्ट इंडोनेशिया मुजाहिदीन नेटवर्क की ओर इशारा करते हुए कहा, ''अली कलोरा सर्वाधिक वांछित आतंकवादी और एमआईटी का नेता था।''

एमआईटी ने 2014 में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध होने का दावा करता है। मकरूफ ने कहा कि सुरक्षा बल समूह के शेष चार सदस्यों की तलाश कर रहे हैं।

दो महीने पहले इसी पर्वतीय जिले में सुरक्षा बलों ने तड़के हुई मुठभेड़ में समूह के दो संदिग्ध सदस्यों को मार गिराया था। ईस्ट इंडोनेशिया मुजाहिदीन कई पुलिस अधिकारियों और अल्पसंख्यक ईसाइयों की हत्या की जिम्मेदारी ले चुका है। हालिया कुछ महीनों में इस इलाके में समूह के नेता अली कलोरा को निशाना बनाकर नेटवर्क के कई सदस्यों को को पकड़ने के प्रयास किये गए।

कलोरा एक दशक से अधिक समय पहले हिरासत से भाग गया था। उसने जुलाई 2016 में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए अबू वरदाह संतोसो की जगह ली थी, तब से समूह के दर्जनों अन्य नेताओं और सदस्यों को मारा या पकड़ा जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Most wanted terrorist killed in encounter in Indonesia

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे