Moscow concert attack: अपने को तलाश रहे हैं प्रियजन, रूस में राष्ट्रीय शोक, शख्स ने कहा- मैं हर तरफ घूमा, पत्नी को खोजा, सभी से पूछा, मैंने तस्वीरें दिखाईं लेकिन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 24, 2024 10:23 PM2024-03-24T22:23:46+5:302024-03-24T22:25:52+5:30

Moscow concert attack: सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के अनुसार, सांस्कृतिक संस्थानों में कार्यक्रम रद्द कर दिए गए, झंडे आधे झुकाए गए और टेलीविजन पर मनोरंजन और विज्ञापन निलंबित कर दिए गए।

Moscow concert attack Still searching their loved 150 died national mourning observed in Russia man said I roamed everywhere, searched wife asked showed pictures but | Moscow concert attack: अपने को तलाश रहे हैं प्रियजन, रूस में राष्ट्रीय शोक, शख्स ने कहा- मैं हर तरफ घूमा, पत्नी को खोजा, सभी से पूछा, मैंने तस्वीरें दिखाईं लेकिन...

file photo

Highlightsअस्थायी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी।यह एक त्रासदी है, जिसने हमारे पूरे देश को प्रभावित किया है। चैनलों पर साझा किए गए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है।

Moscow concert attack: रूस की राजधानी मॉस्को के एक कॉन्सर्ट हॉल में हुए आतंकी हमले में 130 से अधिक लोगों की मौत के बाद अब भी लापता लोगों के परिवार और दोस्त अपने प्रियजनों के बारे में जानकारी पाने का इंतजार कर रहे हैं। रूस में रविवार को राष्ट्रीय शोक मनाया गया। सरकारी समाचार एजेंसी ‘आरआईए नोवोस्ती’ के अनुसार, सांस्कृतिक संस्थानों में कार्यक्रम रद्द कर दिए गए, झंडे आधे झुकाए गए और टेलीविजन पर मनोरंजन और विज्ञापन निलंबित कर दिए गए। घटनास्थल के पास एक अस्थायी स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करने वाले लोगों की भारी भीड़ जुटी।

पुष्पांजलि अर्पित करने आये एंड्रे कोंडाकोव ने कहा, ‘‘लोग एक संगीत कार्यक्रम में आए थे, कुछ लोग अपने परिवारों के साथ अच्छा समय बिताने आए थे। मैं यहां प्रभावित हुए सभी परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं और मृतकों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं।’’ स्मारक पहुंचीं मरीना कोरशुनोवा ने कहा, ‘‘यह एक त्रासदी है, जिसने हमारे पूरे देश को प्रभावित किया है।’’

इस्लामिक स्टेट समूह ने सोशल मीडिया पर संबद्ध चैनलों पर साझा किए गए एक बयान में हमले की जिम्मेदारी ली है। बचावकर्मी क्षतिग्रस्त इमारत में तलाशी अभियान जारी रखे हुए हैं और शव बरामद होने से मरने वालों की संख्या बढ़ रही है। वहीं, कुछ परिवारों को अभी भी नहीं पता चल सका है कि शुक्रवार को कॉन्सर्ट हॉल के कार्यक्रम में गए उनके रिश्तेदार जीवित हैं या नहीं।

इगोर पोगाडेव अपनी पत्नी के संगीत कार्यक्रम में जाने के बाद उनके संदेशों का जवाब नहीं देने के बाद से पत्नी के बारे में कोई जानकारी पाने के लिए उत्सुक नजर आये। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हर तरफ घूमा, पत्नी को खोजा, मैंने सभी से पूछा, मैंने तस्वीरें दिखाईं। कोई कुछ नहीं बता सका।’’

Web Title: Moscow concert attack Still searching their loved 150 died national mourning observed in Russia man said I roamed everywhere, searched wife asked showed pictures but

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे