इस्राइली संसद को भंग करने के पक्ष मे अधिक वोट पड़े, दो साल में इस्राइल चौथे चुनाव की ओर बढ़ा

By भाषा | Published: December 3, 2020 01:37 AM2020-12-03T01:37:33+5:302020-12-03T01:37:33+5:30

More votes were cast in favor of the dissolution of the Israeli Parliament, Israel moved towards the fourth election in two years | इस्राइली संसद को भंग करने के पक्ष मे अधिक वोट पड़े, दो साल में इस्राइल चौथे चुनाव की ओर बढ़ा

इस्राइली संसद को भंग करने के पक्ष मे अधिक वोट पड़े, दो साल में इस्राइल चौथे चुनाव की ओर बढ़ा

(हरिंदर मिश्रा)

यरूशलम, दो दिसंबर इस्राइली सांसदों ने संसद को भंग करने के लिए बुधवार को प्राथमिक मतदान पारित कर दिया जिससे देश दो साल से भी कम समय में चौथे आम चुनाव के करीब पहुंच गया है। इसी के साथ असहज गठबंधन का करीब- करीब अंत हो गया।

इस्राइली संसद को भंग करने के लिए विपक्ष द्वारा 120 सदस्यीय सदन में लाये गये प्रस्ताव के पक्ष में 61 वोट पड़े जबकि विरोध में 54 मत पड़े।

यह प्रस्ताव अब चर्चा के लिए विधायी समिति में जाएगा।

यह मत विभाजन तब आया है जब एक दिन पहले वैकल्पिक प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री बेन्नी गांत्ज ने कहा कि उनकी कहोल एंड लावन (ब्लू एंड व्हाइट) पार्टी इस विधेयक के पक्ष में मतदान करेंगे जिसमें प्रधानमंत्री नेतान्याहू पर आरोप लगाया गया है कि वह अपने राजनीतिक उद्देश्यों की खातिर बजट मुद्दे पर लोगों को लगातार गुमराह कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More votes were cast in favor of the dissolution of the Israeli Parliament, Israel moved towards the fourth election in two years

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे