एथेंस के पास जंगलों में लगी भीषण आग लगने से लगभग 20 लोगों की मौत, 104 से ज्यादा घायल
By भाषा | Updated: July 24, 2018 09:41 IST2018-07-24T09:41:57+5:302018-07-24T09:41:57+5:30
भीषण अग्निकांड में 104 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें से 11 की हालत गंभीर बतायी जा रही है।

एथेंस के पास जंगलों में लगी भीषण आग लगने से लगभग 20 लोगों की मौत, 104 से ज्यादा घायल
एथेंस, 24 जुलाई: एथेंस के पास भीषण आग लगने के कारण 20 से ज्यादा लोगों की जल के मौत हो गई है. यूनान सरकार के प्रवक्ता दिमित्रिस जानाकोपोलस ने बताया कि राजधानी से करीब 40 किलोमीटर उत्तर - पूर्व में माती के सी - रिसॉर्ट के पास यह घटना हुई। हादसे में मारे गये ज्यादातर लोगों के शव मकानों या कारों से मिले हैं।
More than 20 people have died in fires in an area close to Athens, reports AFP quoting Greek government spokesperson
— ANI (@ANI) July 24, 2018
प्रवक्ता ने बताया कि इस भीषण अग्निकांड में 104 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं जिनमें से 11 की हालत गंभीर बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि घायलों में 16 बच्चे भी हैं। फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है।
(इस मामले में आगे की जानकारी अभी नहीं आ पाई है)