ब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ के और अधिक मामले सामने आए, लेकिन ‘डेल्टा’ स्वरूप के अब भी सर्वाधिक मामले

By भाषा | Published: December 4, 2021 07:10 PM2021-12-04T19:10:37+5:302021-12-04T19:10:37+5:30

More cases of 'Omicron' reported in UK, but still most cases of 'Delta' form | ब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ के और अधिक मामले सामने आए, लेकिन ‘डेल्टा’ स्वरूप के अब भी सर्वाधिक मामले

ब्रिटेन में ‘ओमीक्रोन’ के और अधिक मामले सामने आए, लेकिन ‘डेल्टा’ स्वरूप के अब भी सर्वाधिक मामले

लंदन, चार दिसंबर इंग्लैण्ड में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में से अब भी 99 प्रतिशत से अधिक मामले ‘डेल्टा’ स्वरूप से जुड़े हैं, जबकि ‘ओमीक्रोन’ के 75 और मामले सामने आने से इस स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 104 हो गई है।

स्कॉटलैंड में 16 और मामले सामने आने से नए स्वरूप से जुड़े मामलों की संख्या 29 हो गई है। वेल्स में एक मामला सामने आया है। इस तरह ब्रिटेन में इस स्वरूप से जुड़े मामलों की कुल संख्या 134 है।

ब्रिटेन की स्वास्थ्य सुरक्षा एजेंसी (यूकेएचएसए) ने शुक्रवार को कहा, ‘‘इंग्लैंड में डेल्टा अब भी प्रमुख स्वरूप बना हुआ है, जो कोविड-19 के सभी मामलों में से 99 प्रतिशत से अधिक के लिए जिम्मेदार है। 30 नवंबर, 2021 तक, इंग्लैंड में अनुक्रमण या जीनोटाइपिंग के माध्यम से पहचाने गए ओमीक्रोन (बी.1.1.529) के 22 पुष्ट मामले थे। इनमें से किसी भी मामले में मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने या किसी की मौत संबंधी बात सामने नहीं आई है।’’

यूकेएचएसए ने अपने साप्ताहिक जोखिम मूल्यांकन में उल्लेख किया कि अब कम संख्या में लोगों के ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित होने की आशंका है क्योंकि सामने आए सभी मामले यात्राओं से जुड़े नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More cases of 'Omicron' reported in UK, but still most cases of 'Delta' form

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे