ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह का मर्डर, ईरानी विशेषज्ञों ने बताया इजराइल-अमेरिका की साजिश

By सतीश कुमार सिंह | Published: November 27, 2020 07:21 PM2020-11-27T19:21:58+5:302020-11-29T16:31:59+5:30

परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह ईरान के रक्षा मंत्रालय के शोधविभाग के प्रमुख थे। मोहसिन फखरीजादेह को ईरान के परमाणु कार्यक्रम का अहम सूत्रधार माना जाता था।

Mohsen Fakhrizadeh top Iranian scientist assassinated near Tehran Unofficial sources​​​​​​​ | ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह का मर्डर, ईरानी विशेषज्ञों ने बताया इजराइल-अमेरिका की साजिश

ईरान के टॉप साइंटिस्ट मोहसिन फकीरजादा का मर्डर हो गया है।  (file photo)

Highlightsमोहसिन फखरीजादेह की ईरान की राजधानी तेहरान में हत्या कर दी गयी।मोहसिन फखरीजादेह ईरान के परमाणु कार्यक्रम के अगुवा वैज्ञानिक थे।

तेहरानः ईरान के टॉप न्यूक्लियर साइंटिस्ट मोहसिन फखरीजादेह का मर्डर हो गया है। मोहसिन फखरीजादेह ईरान के रक्षा विभाग के रिसर्च विभाग के हेड थे। 

मोहसिन फखरीजादेह ईरान के शीर्ष वैज्ञानिक थे। ईरान के अंग्रेजी चैनल प्रेस टीवी के अनुसार तेहरान के पास इस घटना को अंजाम दिया गया। ईरान में कुछ साल पहले भी परमाणु वैज्ञानिक मुस्तफा अहमदी रोशन की हत्या की गई थी। 

ईरान के परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम में अहम स्थान रखने वाले टॉप ईरानी परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या तेहरान के पूर्व में दामवंद में की गई है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वैज्ञानिक को शुक्रवार, 27 नवंबर 2020 को दामवंद के अबार्ड क्षेत्र में मार दिया गया।

ईरान के प्रेस टीवी ने एक वीडियो फुटेज जारी करके दावा किया है कि वह मोहसिन फखरीजादेह की हत्या का वीडियो है- 

मोहसिन फखरीजादेह हुसैन विश्वविद्यालय में भौतिकी के प्रोफेसर थे, वह ईरानी रक्षा मंत्रालय और सशस्त्र बल रसद में एक सीनियर सांइटिस्ट थे। ईरान में पिछले 2 सालों में परमाणु वैज्ञानिक की मौत का ये छठा मामला है।

ईरान के कई नेताओं ने इस हत्या में अमेरिका का हाथ होने का भी दावा किया है। ईरानी मीडिया के अनुसार साल 2010 और 2012 के बीच इज़राइली शासन द्वारा चार ईरानी परमाणु वैज्ञानिकों की हत्या कर दी गई थी। ईरानी मीडिया का दावा है कि इजराइली एजेंटों द्वारा आतंक की गतिविधियों को अंजाम दिया गया था।

ईरान के विदेश मंत्री ने आरोप लगाया है कि देश के विघटित सैन्य परमाणु कार्यक्रम से जुड़े एक वैज्ञानिक की हत्या के मामले में इजराइल की भूमिका के ''गंभीर संकेत'' हैं। विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ ने शुक्रवार को ट्विटर पर यह बयान दिया। हालांकि, इजराइल ने इस मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। जरीफ ने ट्विटर पर कहा, '' आतंकवादियों ने एक विख्यात ईरानी वैज्ञानिक की आज हत्या कर दी। यह कायरना कृत्य साजिशकर्ताओं की हताशा को दर्शाता है, जिसमें इजराइल की भूमिका के गंभीर संकेत हैं।''

मोहसिन फखरीजादेह की हत्या पर ईरान के रक्षा मंत्री ने प्रेस टीवी से कहा कि यह जिसने भी यह किया है उसे अमेरिका का समर्थन हासिल है। 

Web Title: Mohsen Fakhrizadeh top Iranian scientist assassinated near Tehran Unofficial sources​​​​​​​

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे