मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके दूसरी खुराक के पांच महीने बाद भी काफी प्रभावी: अध्ययन

By भाषा | Updated: December 2, 2021 14:49 IST2021-12-02T14:49:44+5:302021-12-02T14:49:44+5:30

Moderna's anti-Covid-19 vaccine still effective five months after second dose: Study | मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके दूसरी खुराक के पांच महीने बाद भी काफी प्रभावी: अध्ययन

मॉडर्ना के कोविड-19 रोधी टीके दूसरी खुराक के पांच महीने बाद भी काफी प्रभावी: अध्ययन

लॉस एंजिलिस (अमेरिका), दो दिसंबर अमेरिकी औषधि विनिर्माता मॉडर्ना का कोविड-19 रोधी टीका संक्रमण को रोकने में 87 प्रतिशत, गंभीर बीमारी के खिलाफ 95 प्रतिशत और मृत्यु के खतरे को टालने में 98 प्रतिशत तक कारगर है। एक अध्ययन में यह दावा किया गया है। ‘द लांसेट रीजनल हेल्थ - अमेरिकाज जर्नल’ में प्रकाशित अनुसंधान ने एक अवलोकन अध्ययन के रूप में मॉडर्ना के कोविड-19 एम-आरएनए टीके की पांच महीने की प्रभावकारिता का मूल्यांकन किया। मॉडर्ना द्वारा वित्त पोषित अध्ययन में हर उम्र, लिंग और नस्ल के आधार पर टीका ले चुके 352,878 लोगों और टीका नहीं लगवाए इतने ही संख्या में लोगों को शामिल किया गया था।

अमेरिका के साउदर्न कैलिफोर्निया में एकीकृत स्वास्थ्य देखभाल संगठन - कैसर परमानेंट में सहायक अन्वेषक कटिया ब्रुक्सवूर्ट ने कहा, ‘‘यह अनुसंधान संक्रमण, अस्पताल में भर्ती होने और कोविड​​​-19 से मृत्यु के खतरे को कम करने में मॉडर्ना के कोविड​​​​-19 टीके की उच्च प्रभावकारिता का प्रमाण प्रदान करता है।’’

ब्रुक्सवूर्ट ने कहा, ‘‘अध्ययन के महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक यह था कि इसमें 7,00,000 से अधिक वयस्क शामिल थे जो नस्लीय और जातीय रूप से विविध थे। इनमें गंभीर पुरानी बीमारियों, प्रतिरक्षात्मक रूप से संवेदनशील व्यक्तियों को भी शामिल किया गया था।’’

अध्ययन में, टीकाकरण करा चुके लोगों को 18 दिसंबर, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक मॉडर्ना के टीके की दो खुराक दी गई। यह पाया गया कि कोविड-19 के खिलाफ टीके की प्रभावकारिता 87 प्रतिशत थी।

उन्होंने कहा कि टीका लेने वाले 13 लोगों और टीका नहीं लिए 182 संक्रमित रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें टीका ले चुके एक मरीज और टीका नहीं लिए 25 मरीजों की मृत्यु हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Moderna's anti-Covid-19 vaccine still effective five months after second dose: Study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे