सीरिया में सैन्य ठिकाने पर हमला, कोई हताहत नहीं

By भाषा | Published: October 21, 2021 08:43 AM2021-10-21T08:43:42+5:302021-10-21T08:43:42+5:30

Military base attacked in Syria, no casualties | सीरिया में सैन्य ठिकाने पर हमला, कोई हताहत नहीं

सीरिया में सैन्य ठिकाने पर हमला, कोई हताहत नहीं

वाशिंगटन, 21 अक्टूबर (एपी) दक्षिण सीरिया में बुधवार को एक सैन्य ठिकाने पर हमला हुआ। स्थानीय बलों को प्रशिक्षण दे रहे अमेरिकी सैनिक यहां ठहरे हैं।

अमेरिका के एक अधिकारी ने बताया कि हमले में उनका कोई सैनिक हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान कम से कम एक बार ड्रोन हमला हुआ और संभवत: गोलीबारी भी की गई। हमले के पीछे किसका हाथ था, यह अभी स्पष्ट नहीं है।

अमेरिका और गठबंधन बलों के सैनिक स्थानीय सीरियाई विपक्षी बलों को इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों से मुकाबला करने की खातिर प्रशिक्षण देने के लिए अल-तांफ सैन्य अड्डे पर ठहरे हैं।

अधिकारी ने बताया कि इस हमले में स्थानीय बलों के किसी जवान के घायल होने या मारे जाने के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Military base attacked in Syria, no casualties

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे