लाइव न्यूज़ :

बराक को लेकर ऐसा सोचती थीं मिशेल, अपनी बुक 'बिकमिंग' में किया खुलासा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Updated: November 23, 2018 07:58 IST

Open in App

अमेरिका, 23 नवंबर: पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा ने बराक ओबामा से अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया है कि वह उन्हें ताजगी से भरे, गैर परंपरागत और बहुत ही सजीले नौजवान लगे. हालांकि मिशेल को तब ऐसा नहीं लगा था कि ओबामा ऐसे शख्स हैं जिन्हें वह डेट करना चाहेंगी.

मिशेल ने अपने संस्मरण ''बिकमिंग'' में इन यादों को संजोया है. तब मिशेल शिकागो की लॉ फर्म सिडले ऐंड ऑस्टिन में काम करती थीं. यह 1989 की बात है. तब बराक उनके सहयोगी के रूप में काम करने वाले थे. लॉ फर्म में बराक से पहली मुलाकात के बारे में अपने संस्मरण में मिशेल ने कहा, '' उनके यहां आने से पहले ही उनके बारे में बहुत कुछ अच्छा सुनने को मिला था. हालांकि मैंने उन सब से अप्रभावित रहने की कोशिश की थी लेकिन उसके बावजूद मैंने पाया कि मैं बराक के आत्मविश्वास और गंभीर आचरण की सराहना करने लगी हूं.''

उन्होंने इसमें आगे कहा है, '' लेकिन मैंने एक बार भी ऐसा नहीं सोचा था कि मैं उन्हें डेट करना चाहती हूं. पहले तो इसलिए क्योंकि फर्म में मैं उनकी परामर्शदाता थी, उसके अलावा, अपने काम में बहुत डूबी हुई थी.'' उन्होंने बताया कि बराक धूम्रपान करते थे और वह यह पसंद नहीं करती थीं. हालांकि एक दोपहर भोजन के बाद बराक ने मिशेल से कहा कि '' हमें बाहर जाना चाहिए.'' तब चौंककर मिशेल ने पूछा,'' तुम और मैं?'' उन्होंने कहा, '' मैंने तुम्हें बताया है कि मैं डेट नहीं करती. उस पर भी मैं तुम्हारी परामर्शदाता हूं.'' इस पर बराक ने हंसते हुए कहा, ''

इसका कोई मतलब ही नहीं है, तुम मेरी बॉस नहीं हो और वैसे भी तुम बहुत खूबसूरत हो.'' उन्होंने यह भी बताया है कि शादी के बाद उन्हें अपने काम और परिवार के बीच संतुलन बैठाने में कितनी परेशानी आई थी. यह वह दौर था जब ओबामा का राजनीतिक करियर तेजी से आगे बढ़ रहा था.

टॅग्स :बराक ओबामा
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वNobel Peace Prize: आखिर मात खा गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, थियोडोर रूजवेल्ट, वुडरो विल्सन और बराक ओबामा मिला था पुरस्कार

विश्व'ओबामा को हथकड़ी लगाकर जेल में डाला गया': चुनाव धोखाधड़ी के आरोप के बीच ट्रप ने AI वीडियो पोस्ट किया

विश्वJoe Biden: ‘प्रोस्टेट कैंसर’ से पीड़ित 82 वर्षीय पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन का बुरा हाल, कैंसर की कोशिकाएं हड्डी तक फैली, डोनाल्ड ट्रंप और बराक ओबामा ने कहा- दुखी हूं

भारतRepublic Day 2025: गणतंत्र दिवस समारोह में सबसे पहले कौन था मुख्य अतिथि? जानें विश्व के कितने दिग्गजों को आज तक मिला मौका

विश्वJennifer Aniston-Barack Obama: बराक ओबामा जेनिफर एनिस्टन को कर रहे हैं डेट? अफ़वाहों की हुई पुष्टि

विश्व अधिक खबरें

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?

विश्वपाकिस्तान में 1,817 हिंदू मंदिरों और सिख गुरुद्वारों में से सिर्फ़ 37 ही चालू, चिंताजनक आंकड़ें सामने आए