ट्रंप के कार्यकाल में यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के प्रमुख नियुक्त किए गए माइकल पैक का इस्तीफा

By भाषा | Published: January 21, 2021 11:43 AM2021-01-21T11:43:52+5:302021-01-21T11:43:52+5:30

Michael Paik resigns as head of US Agency for Global Media during Trump's tenure | ट्रंप के कार्यकाल में यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के प्रमुख नियुक्त किए गए माइकल पैक का इस्तीफा

ट्रंप के कार्यकाल में यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया के प्रमुख नियुक्त किए गए माइकल पैक का इस्तीफा

वाशिंगटन, 21 जनवरी (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल में ‘यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ के प्रमुख नियुक्त किए गए माइकल पैक ने पद से इस्तीफा दे दिया है।

पैक ने बुधवार को राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ लेने के कुछ देर बाद ‘यूएस एजेंसी फॉर ग्लोबल मीडिया’ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) पद से इस्तीफा दे दिया। यह एजेंसी ‘वॉइस ऑफ अमेरिका’ तथा सहयोगी मीडिया नेटवर्क का संचालन करती है।

पैक ने पिछले साल जब एजेंसी का कार्यभार संभाला था तो उन्होंने अपने नियंत्रण वाले सभी मीडिया नेटवर्क के बोर्ड के सदस्यों को पद से हटा दिया। उनके इस कदम की काफी आलोचना हुई थी और प्रसारकों की संपादकीय स्वतंत्रता पर चिंताएं प्रकट की गयी थी।

इसकी संभावना थी कि नए राष्ट्रपति जो बाइडन एजेंसी के ढांचे और प्रबंधन में बड़ा फेर बदल करेंगे, लेकिन पैक के जल्द पद से विदा लेने के साथ अब इस प्रक्रिया में और तेजी आएगी। नयी सरकार के सत्ता में आने पर पूर्व प्रशासन के कई अधिकारी इस्तीफा देते हैं लेकिन पैक के लिए ऐसा करना जरूरी नहीं था। संसद की मंजूरी के बाद इस पद का सृजन हुआ था और सरकार के आने-जाने से इस पर फर्क नहीं पड़ता।

पैक ने अपने त्यागपत्र में कहा, ‘‘नए प्रशासन ने मुझे इस्तीफा देने के लिए आग्रह किया था और इसी वजह से मैंने इस्तीफा दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Michael Paik resigns as head of US Agency for Global Media during Trump's tenure

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे