वेनेजुएला सरकार-विपक्ष के बीच वार्ता की मेजबानी करेगा मैक्सिको

By भाषा | Updated: August 6, 2021 13:32 IST2021-08-06T13:32:42+5:302021-08-06T13:32:42+5:30

Mexico to host talks between Venezuela and opposition | वेनेजुएला सरकार-विपक्ष के बीच वार्ता की मेजबानी करेगा मैक्सिको

वेनेजुएला सरकार-विपक्ष के बीच वार्ता की मेजबानी करेगा मैक्सिको

मैक्सिको सिटी, छह अगस्त (एपी) मैक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रे मैनुअल लोपेज ओब्रादोर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनका देश वेनेजुएला की सरकार और विपक्ष के बीच वार्ता के नए चरण की मेजबानी करेगा। नॉर्वे इस वार्ता में मध्यस्थता करेगा।

राष्ट्रपति ने कहा कि मैक्सिको इस वार्ता का आयोजन स्थल होगा जो वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और विपक्ष के प्रतिनिधियों के बीच 13 अगस्त को शुरू हो सकती है। उन्होंने कहा, ‘‘हम सभी पक्षों के बीच संवाद और समझौते की उम्मीद कर रहे हैं।’’

ओस्लो और बारबाडोस में 2019 में संवाद की कोशिशों में कोई समझौता नहीं हो पाया था। 2017 और 2018 में वेनेजुएला सरकार तथा विपक्ष के प्रतिनिधियों ने डोमिनिका गणराज्य में वार्ता की थी जिसकी मध्यस्थता अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने की थी लेकिन यह वार्ता भी नाकाम रही थी। लेकिन अमेरिका और उसके सहयोगी इस वार्ता को एक और मौका देने के लिए तैयार हैं।

वार्ता में शामिल होने वाले प्रतिनिधियों में कार्लोस वेचियो भी शामिल है। वेचिओ विपक्ष के नेता जुआन गुएदो के अमेरिकी प्रतिनिधि हैं। गुएदो को अमेरिका तथा कई अन्य देशों ने वेनेजुएला के वैध नेता की मान्यता दी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mexico to host talks between Venezuela and opposition

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे