मैक्सिको ने आपात इस्तेमाल के लिए ‘ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका’ के टीके को दी मंजूरी

By भाषा | Updated: January 5, 2021 10:41 IST2021-01-05T10:41:24+5:302021-01-05T10:41:24+5:30

Mexico approves 'Oxford-AstraZeneca' vaccine for emergency use | मैक्सिको ने आपात इस्तेमाल के लिए ‘ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका’ के टीके को दी मंजूरी

मैक्सिको ने आपात इस्तेमाल के लिए ‘ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका’ के टीके को दी मंजूरी

मैक्सिको सिटी, पांच जनवरी (एपी) मैक्सिको ने देश में रुके हुए टीकाकरण कार्यक्रम को बहाल करने उद्देश्य से ‘ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका’ के टीके के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है।

मैक्सिको ने पहले ‘फाइज़र’ के टीके के आपात स्थिति में इस्तेमाल को मंजूरी दी थी। देश में दिसम्बर के तीसरे सप्ताह तक 44,000 टीके लगाए गए थे।

मैक्सिको के नियामकों ने अब ‘एस्ट्राजेनेका’ के टीके को मंजूरी दी है।

सहायक स्वास्थ्य सचिव ह्यूगो लोपेज-गैटल ने बताया कि उन्होंने गलती से चीन के टीका निर्माता ‘कैनसिनो’ को मंजूरी की जानकारी दी थी। जबकि इसकी सुरक्षा और प्रभावशीलता के पूर्ण अध्ययन के परिणाम अभी तक पेश नहीं किए गए है।

उन्होंने कहा कि मैक्सिको को सस्ते और एक खुराक वाले ‘कैनसिना’ के टीके से उम्मीद है। उन्होंने कहा, ‘‘ इससे हमारे लिए चीजें अधिक आसान होंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mexico approves 'Oxford-AstraZeneca' vaccine for emergency use

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे