अमेरिका ने अवॉर्ड विजेता मेक्सिकन पत्रकार को हिरासत में लिया, यह है वजह

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: December 15, 2017 04:06 PM2017-12-15T16:06:49+5:302017-12-15T16:18:12+5:30

एक मेक्सिकन पत्रकार ने फोन पर ट्रांसलेटर के माध्यम से अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को लेकर पत्रकारों से अपने अधिकारों के लिए लड़ने को कहा है।

Mexican Journalist Emilio Detained in texas | अमेरिका ने अवॉर्ड विजेता मेक्सिकन पत्रकार को हिरासत में लिया, यह है वजह

एमिलियो गुटियरेज सोतो

एक मेक्सिकन पत्रकार ने फोन पर ट्रांसलेटर के माध्यम से अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों को लेकर पत्रकारों से अपने अधिकारों के लिए लड़ने को कहा है। उसने बिना किसी डर के रिपोर्ट करने के लिए कहा। दरअसल, मामला ऐसा है कि टेक्सास में मैक्सिकन पत्रकार और अवॉर्ड विजेता एमिलियो गुटियरेज सोतो और उनके बेटे को हिरासत में लिया गया।

उन्होंने मैक्सिकन सेना में कथित भ्रष्टाचार के बारे में रिपोर्ट छापी थी और बाद में उन्हें जान से मारने की धमकियां दी गईं. इसके बाद उन्होंने उन्होंने 2008 में पहली बार संयुक्त राज्य अमेरिका में आश्रय को लेकर मांग उठाई.

उन्होंने जो मांग उठाई थी उसे खारिज कर दिया गया और उन्हें पिछले सप्ताह हिरासत में ले लिया गया। अब उन्हें दोबारा मेक्सिको में वापस निर्वासन करने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मेक्सिको पत्रकारिता और पत्रकारों के लिए दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक। 

एमिलियो ने सोमवार को सिएरा ब्लैंका के नेशनल प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम के दौरान फोन पर यह सब बातें ट्रांसलेटर के माध्यम से बताईं. उन्होंने कहा 'कृपया, कृपया, हमें मत भूलिए और दर्द व भयावय की स्थित को छापना भी मत भूलिए, जिसमें मैं खड़ा हूं। इसी  मेक्सिको में पत्रकारों को काम करना है।'

Web Title: Mexican Journalist Emilio Detained in texas

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे