मेलबर्न क्रैश: प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा- हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 22, 2017 17:03 IST2017-12-22T17:00:23+5:302017-12-22T17:03:01+5:30

पीएम टर्नबुल ने कहा कि यह 'एक अलग तरह की घटना' है। संदिग्ध का किसी राजनीतिक मुद्दे से कोई संबंध नहीं है।

Melbourne Crash: Prime Minister Malcolm Turnbull said the attack was not related to terrorism | मेलबर्न क्रैश: प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा- हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं

मेलबर्न क्रैश: प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने कहा- हमले का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल ने शुक्रवार को कहा कि गुरुवार को मेलबर्न में हुई कार क्रैश का आतंकवाद से कोई संबंध नहीं है। हालांकि संदिग्ध ने मुस्लिमों के साथ दुर्व्यवहार को इस घटना की वजह बताई।

ऑस्ट्रेलियायी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टर्नबुल ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गाड़ी चलने वाले से अफगान मूल के ऑस्ट्रेलियाई नागरिक से अभी आधिकारिक तौर पर पूछताछ नहीं की गई है, उसकी मानसिक स्थिति सही नहीं बताई जा रही साथ ही उसे नशें की लत थी।

टर्नबुल ने इस काम को घिनौना बताया, लेकिन कहा कि यह 'एक अलग तरह की घटना' है, क्योंकि संदिग्ध का किसी राजनीतिक मुद्दे या आतंकवादी समूहों से कोई संबंध नहीं है।

टर्नबुल ने कहा, "आतंकवाद की बाते पूरी तरह राजनीतिक रूप से प्रेरित थी। उन्होंने घटना में 19 लोगों के घायल होने की पुष्टि की, जिसमें से 12 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं और तीन लोगों की हालत गंभीर है।

घायलों में एक चीनी, एक भारतीय समेत नौ विदेशी लोग शामिल हैं।

Web Title: Melbourne Crash: Prime Minister Malcolm Turnbull said the attack was not related to terrorism

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे