मेहुल चौकसी ने किया खुलासा, फरार होने के बाद भी इस वजह से वो 132 देशों में बिना वीजा घूम सकता है
By भारती द्विवेदी | Updated: July 27, 2018 15:39 IST2018-07-27T15:39:48+5:302018-07-27T15:39:48+5:30
एंटीगुआ की स्थानीय अखबार ‘डेली ऑबजर्वर’ की खबर के मुताबिक, चौकसी का ये बयान उसके वकील डेविड डोरसेट ने जारी किया है। साथ ये भी कहा है कि भारतीय जांच एजेंसी और मीडिया की ओर से लगाए जा रहे आरोपों में सच्चाई नहीं है।

PNB scam accused Mehul Choksi makes big revelation
नई दिल्ली, 27 जुलाई: पंजाब नेशनल बैंक से दो अरब डॉलर से अधिक की धोखाधड़ी कर फरार मेहुल चौकसी फिलहाल एंटीगुआ में है। और उसे वहां की नागरिकता भी मिल गई है। मेहुल की नागरिकता और कई देशों में ट्रैवल करने को लेकर विवाद हो रहा है। अब खुद मेहुल चौकसी ने इस विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। मेहुल ने अपने बयान में कहा है कि एंटीगुआ के पासपोर्ट पर वो 132 देशों में बिना वीजा के घूम सकता है। साथ ही उसने एंटीगुआ की नागरिकता अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए लिया है।
एंटीगुआ की स्थानीय अखबार ‘डेली ऑबजर्वर’ की खबर के मुताबिक, चौकसी का ये बयान उसके वकील डेविड डोरसेट ने जारी किया है। साथ ये भी कहा है कि भारतीय जांच एजेंसी और मीडिया की ओर से लगाए जा रहे आरोपों में सच्चाई नहीं है। मेहुल के एंटीगुआ में होने की खबर बाहर आने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने गीतांजलि जेम्स के मालिक मेहुल चौकसी के संबध में एंटीगुआ के अधिकारियों को पत्र लिखा है। सीबीआई ने ये पत्र इंटरपोल के अधिकारियों द्वारा एंटीगुआ में मेहुल के नए ठिकाना का जिक्र करने के बाद लिखा है।
दरअसल, हाल ही में पंजाब नैशनल बैंक से लगभग 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी और गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के अमेरिका से एंटीगुआ भागने की खबर आई थी। इंटरपोल द्वारा जारी नोटिस के बाद एंटीगुआ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी थी। सीबीआई ने एंटीगुआ के अधिकारियों को पत्र लिखकर भगोड़े हीरा व्यवसायी मेहुल चौकसी के ठिकाने के बारे में जानकारी मांगी है।
उन्होंने कहा कि पिछली शाम सीबीआई की तरफ से एंटीगुआ के अधिकारियों को भेजे गए पत्र में भगोड़े व्यवसायी के खिलाफ इंटरपोल की तरफ से जारी नोटिस का हवाला दिया गया और उसकी आवाजाही, वर्तमान ठिकाने का ब्यौरा मांगा। मेहलु चौकसी नीरव मोदी का मामा है और अपराध में कथित तौर पर उसका भागीदार है। स्थानीय अखबार एंटीगुआ ऑब्जर्वर के मुताबिक चौकसी ने नवम्बर 2017 में एंटीगुआ की नागरिकता हासिल कर ली थी और इस साल 15 जनवरी को उसने निष्ठा की शपथ ली थी।
विशेष रिपोर्ट और देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट