हवाना के 5 सितारा होटल में भीषण विस्फोट से 22 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल, मची खलबली

By अनिल शर्मा | Published: May 7, 2022 12:07 PM2022-05-07T12:07:46+5:302022-05-07T12:12:50+5:30

एक समाचार चैनल पर घटना को लेकर अपने संबोधन में राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने कहा कि यह हाई-एंड होटल साराटोगा में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ प्रतीत होता है।

Massive explosion at 5-star hotel in Havana 22 people killed 60 injured | हवाना के 5 सितारा होटल में भीषण विस्फोट से 22 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल, मची खलबली

हवाना के 5 सितारा होटल में भीषण विस्फोट से 22 लोगों की मौत, 60 से अधिक घायल, मची खलबली

Highlights क्यूबा के राष्ट्रपति मिगेल दिआज-केनल ने इसे एक दुर्भाग्यपूर्ण हादसा बताया है राष्ट्रपति ने कहा कि यह कोई बम विस्फोट या हमला नहीं था

हवानाः हवाना शहर के एक प्रसिद्ध पांच सितारा होटल में शुक्रवार को एक घातक विस्फोट हुआ जिसमें कम से कम 22 लोगों की मौत हो गई वहीं 70 से अधिक लोग घायल हो गए। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि इमारत के किनारे की कई मंजिलें भी फट गईं। 

एक समाचार चैनल पर घटना को लेकर अपने संबोधन में राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल ने कहा कि यह हाई-एंड होटल साराटोगा में विस्फोट गैस रिसाव के कारण हुआ प्रतीत होता है। उन्होंने कहा, "यह कोई बम या हमला नहीं था बल्कि यह एक हादसा था। मिगुएल उस अस्पताल का दौरा भी किया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा कि यह सिर्फ एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना है।

बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस ने होटल के आसपास के क्षेत्र को घेर लिया, सैकड़ों क्यूबन और पर्यटक तेज धूप में एक जगह एकत्रित हो गए। इस विस्फोट के कई लोग गवाह बने। आस-पास के लोगों ने घायलों को एंबुलेंस में ले जाते हुए और मलबे से पीड़ितों को निकालते हुए देखा।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि विस्फोट ने पास के एक स्कूल में 300 से अधिक छात्रों की उपस्थिति में खलबली मचा गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शुक्रवार देर शाम तक कम से कम 15 बच्चे घायल हो गए और एक बच्चे की मौत हो गई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, क्यूबा के पर्यटन मंत्री जुआन कार्लोस गार्सिया ने कहा कि विस्फोट में कोई विदेशी नहीं मारा गया या घायल नहीं हुआ।

Web Title: Massive explosion at 5-star hotel in Havana 22 people killed 60 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे