अमेरिका चुनाव: कई भारतीय अमेरिकियों ने डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा चुने जाने का किया समर्थन

By भाषा | Updated: March 11, 2020 17:43 IST2020-03-11T17:43:31+5:302020-03-11T17:43:31+5:30

भारतीय प्रवासियों को लुभाने के लिए फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी अल मेसन के काम की सराहना कर सबको चौंका दिया। समारोह में करीब 700 ट्रम्प समर्थक मौजूद थे, जिनमें से करीब 30 से अधिक भारतीय अमेरिकी थे। 

Many Indian Americans support Donald Trump's re-election in America | अमेरिका चुनाव: कई भारतीय अमेरिकियों ने डोनाल्ड ट्रम्प के दोबारा चुने जाने का किया समर्थन

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी अल मेसन के काम की सराहना कर सबको चौंका दिया।

Highlightsएक समूह ने डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चुने जाने के समर्थन में अभियान चलाने का संकल्प लियाअमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने है।

वाशिंगटन: भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने डोनाल्ड ट्रम्प के अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चुने जाने के समर्थन में अभियान चलाने का संकल्प लिया है। अमेरिका में नवम्बर में राष्ट्रपति चुनाव होने है। भारतीय प्रवासियों को लुभाने के लिए फ्लोरिडा के मार-ए-लागो रिजॉर्ट में रविवार को आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय-अमेरिकी अल मेसन के काम की सराहना कर सबको चौंका दिया। मेसन ‘ग्लोबल रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट एजुकेशनल हॉस्पिटल्स’ के सलाहकार हैं।

समारोह में मौजूद ट्रम्प समर्थकों के अनुसार राष्ट्रपति ने अपना भाषण शुरू करते समय मेसन से खड़े होने को कहा और उनके काम की सराहना की। महिला डॉक्टरों का प्रतिनिधि करने वाली भारतीय-अमेरिकी लक्ष्मी नायर ने कहा कि मेसन ‘विक्ट्री इंडियन अमेरिकन फाइनेंस कमेटी’ के सह-अध्यक्ष के रूप में ट्रम्प के राष्ट्रपति के तौर पर दोबारा चुने जाने के लिए व्यापक अभियान चला भारतीय-अमेरिकी समुदाय से सम्पर्क कर रहे हैं।

टेक्सास के एक व्यवसायी हरि नंबूदरी ने कहा, ‘‘ हमें गर्व है कि राष्ट्रपति ने अपने भाषण से पहले मेसन को खड़े होने को कहा और 700 अन्य अतिथियों की मौजूदगी में उनके काम की सराहना की।’’ उन्होंने कहा कि वह इस सम्मान के हकदार थे...मैं चुनाव होने तक देशभर की यात्रा कर भारतीय अमेरिकियों से उनका समर्थन करने की अपील करूंगा।

भारतीय-अमेरिकी व्यवसायी माधवन पद्मकुमार ने समारोह के बाद ‘कहा, ‘‘ राष्ट्रपति का मेसन का नाम लेना अभियान के लिए उनके समर्पण और प्रतिबद्धता का साक्षी है।’’ इस समारोह में करीब 700 ट्रम्प समर्थक मौजूद थे, जिनमें से करीब 30 से अधिक भारतीय अमेरिकी थे, जो अधिकतर डॉक्टर, उद्योगपति और व्यवसायी थे। पूर्व टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने भी समारोह में शिरकत की थी। 

Web Title: Many Indian Americans support Donald Trump's re-election in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे