श्रीलंका आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों में कई अमेरिकी नागरिक: पोम्पिओ

By भाषा | Updated: April 21, 2019 23:29 IST2019-04-21T23:29:41+5:302019-04-21T23:29:41+5:30

Many American citizens in the Sri Lankan terrorists killed in the attack: Pompeo | श्रीलंका आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों में कई अमेरिकी नागरिक: पोम्पिओ

श्रीलंका आतंकवादी हमले में मारे गये लोगों में कई अमेरिकी नागरिक: पोम्पिओ

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर गलती की और कहा कि श्रीलंका में हुए विस्फोटों में ‘‘13.8 करोड़ लोगों की मौत’’ हो गयी।विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि श्रीलंका में मारे गए 207 लोगों में तीन भारतीय भी हैं।

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि श्रीलंका में रविवार को होटलों और गिरजाघरों में हुए श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में मारे गये लोगों में कई अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘अभी हमले के बारे में कई जानकारियां सामने आ ही रही हैं लेकिन हम यह पुष्टि कर सकते हैं कि मरने वाले लोगों में कई अमेरिकी नागरिक भी शामिल हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी दूतावास हमले से पीड़ित सभी अमेरिकी नागरिकों तथा उनके परिजनों को हर तरह की सहायता मुहैया कराने के लिये अथक प्रयास कर रहा है।’’ उल्लेखनीय है कि इन श्रृंखलाबद्ध बम धमाकों में 200 से अधिक लोग मारे गये हैं तथा 450 से अधिक लोग घायल हुए हैं। 

अक्सर अपनी गड़बड़ियों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक बार फिर गलती की और कहा कि श्रीलंका में हुए विस्फोटों में ‘‘13.8 करोड़ लोगों की मौत’’ हो गयी। श्रीलंका में ईस्टर के मौके पर हुए विभिन्न विस्फोटों में 200 से ज्यादा लोगों की मौत हो गयी और 450 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

श्रीलंका में लिट्टे के साथ गृह युद्ध के समाप्त होने के करीब एक दशक बाद यह भीषण हमला हुआ है। ट्रंप ने ट्वीट कर श्रीलंका के लोगों के साथ संवेदना जतायी और कहा कि अमेरिका उन्हें मदद देने के लिए तैयार है। उन्होंने तीन चर्चों और तीन होटलों में हुए विस्फोटों में 138 लोगों की मौत होने के बदले गलती से 13.8 करोड़ लोग लिख दिया।

Web Title: Many American citizens in the Sri Lankan terrorists killed in the attack: Pompeo

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे