मानचिन ने बाइडन के एजेंडा में अड़ंगा लगाया, दो लाख करोड़ डॉलर वाले विधेयक का समर्थन करने से इनकार

By भाषा | Updated: December 20, 2021 16:20 IST2021-12-20T16:20:16+5:302021-12-20T16:20:16+5:30

Manchin obstructs Biden's agenda, refuses to support $2 trillion bill | मानचिन ने बाइडन के एजेंडा में अड़ंगा लगाया, दो लाख करोड़ डॉलर वाले विधेयक का समर्थन करने से इनकार

मानचिन ने बाइडन के एजेंडा में अड़ंगा लगाया, दो लाख करोड़ डॉलर वाले विधेयक का समर्थन करने से इनकार

वाशिंगटन, 20 दिसंबर (एपी) डेमोक्रेटिक सीनेटर जो मानचिन द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की दो लाख करोड़ डॉलर की घरेलू पहल में अड़ंगा लगाने से उनकी पार्टी मुश्किल में घिर गयी है और व्हाइट हाउस नाराज हो गया है।

अब मानचिन के नाराज सहकर्मी बाइडन प्रशासन की शीर्ष प्राथमिकता समझी जा रही इस योजना को बचाने की जुगत में लग गये हैं।

‘फोक्स न्यूज संडे’ पर पश्चिम वर्जीनिया के सीनेटर मानचिन की घोषणा से इस विधेयक तथा संबंधित अन्य अहम विधेयकों को पारित करने में बाइडन प्रशासन को मुश्किल स्थिति का सामना करना पड़ सकता है। सीनेट में सत्तापक्ष एवं विपक्ष के आधे-आधे सदस्य हैं और इन विधेयकों के पारित होने के लिए उनके वोट की जरूरत होगी।

रिपब्लिकन सांसद अब मानचिन के बहाने बाइडन के सामाजिक सेवाएं एवं जलवायु परिवर्तन पैकेज को रोकने में जुट गये हैं। हालांकि प्रगतिशील डेमोक्रेट सदस्यों ने मानचिन पर सौदेबाजी करने का आरोप लगाया है।

डेमोक्रेट सदस्यों के बीच पांच महीने तक चली बातचीत के बाद मानचिन ने रविवार का कहा , ‘‘मैं इस कानून के लिए वोट नहीं कर सकता ।’’

मानचिन ने कहा कि वह महंगाई, बढ़ते संघीय कर्ज और कोविड-19 के नये स्वरूप ओमीक्रोन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए इस विधेयक का विरोध कर रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Manchin obstructs Biden's agenda, refuses to support $2 trillion bill

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे