लंदन ब्रिज आतंकी हमले में दो लोगों की मौत, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली

By भाषा | Updated: November 30, 2019 01:25 IST2019-11-29T22:34:52+5:302019-11-30T01:25:52+5:30

London Bridge stabbings: लंदन ब्रिज के पास शुक्रवार को हुई चाकूबाजी की घटना को स्कॉटलैंड यार्ड ने आतंकी घटना करार दिया, पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिराया

Man shot by UK police after London Bridge stabbings, Scotland Yard says ‘terror incident’ | लंदन ब्रिज आतंकी हमले में दो लोगों की मौत, संदिग्ध को पुलिस ने मारी गोली

लंदन ब्रिज के निकट चाकूबाजी की घटना के बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को मार गिराया

Highlightsलंदन ब्रिज के निकट चाकूबाजी के बाद पुलिस ने एक संदिग्ध को मार गिरायाइसे आतंकी घटना करार दिया गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है

लंदन: ब्रिटेन के मशहूर लंदन ब्रिज के निकट शुक्रवार को हुई चाकूबाजी को आतंकवादी घटना घोषित किया गया है जिसमें दो लोग मारे गए और कई अन्य घायल हो गए।
 
स्कॉटलैंड यार्ड ने फर्जी विस्फोटक जैकेट पहने एक पुरुष संदिग्ध को घटनास्थल पर मार गिराने की पुष्टि की। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने एक बयान में कहा, ‘‘जांच जारी है। पुलिस पुष्टि कर सकती है कि यह एक आतंकवादी घटना है।’’ 

स्कॉटलैंड यार्ड के ‘हेड ऑफ काउंटर टेररिज्म पुलिसिंग’ के सहायक आयुक्त नील बसु ने बताया कि ‘‘कई’’ लोग घायल हुए हैं जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 

उन्होंने कहा, ‘‘शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस को चाकूबाजी की घटना की सूचना मिली। सिटी ऑफ लंदन पुलिस के विशेषज्ञ सशस्त्र अधिकारियों ने पुरुष संदिग्ध को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई और मैं इस बात की पुष्टि कर सकता हूं कि इस संदिग्ध की मौके पर ही मौत हो गई।’’

सरकारी सूत्र ने बीबीसी से पुष्टि की कि जनता के बीच से घटनास्थल से अस्पताल ले जाए गए दो लोगों की मौत हो गई। ब्रिटेन के आतंकवाद रोधी अधिकारियों ने जांच अपने हाथ में ले ली है और घटना को अब आतंकवादी घटना घोषित कर दिया गया है। 

पुलिस ने ब्रिज की घेराबंदी कर रखी है। लंदन ब्रिज उन इलाकों में से एक है जहां जून 2017 में आईएसआईएस के आतंकी हमले में 11 लोगों की मौत हो गई थी

Web Title: Man shot by UK police after London Bridge stabbings, Scotland Yard says ‘terror incident’

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे