भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजकर मुसीबत में फंसा मालदीव, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान उड़ाने वाला एक भी पायलट सेना में नहीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: May 13, 2024 12:26 IST2024-05-13T12:24:24+5:302024-05-13T12:26:07+5:30

चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नीतियों का बुरा असर उनके ही देश पर पड़ने लगा है। हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान मालदीव में आपात परिस्थियों से निपटने और निगरानी के काम में आते थे।

Maldives in trouble after sending back Indian military personnel no pilot flying helicopters and Dornier aircraft | भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजकर मुसीबत में फंसा मालदीव, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान उड़ाने वाला एक भी पायलट सेना में नहीं

डोर्नियर विमान (फाइल फोटो)

Highlightsमालदीव में तैनात 76 भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी हो गई हैदो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान का संचालन करने के लिए मॉलदीव में तैनात थेअब इन्हें वापस भेजकर मालदीव खुद मुसीबत में फंस गया है

नई दिल्ली: मालदीव में तैनात 76 भारतीय सैन्यकर्मियों की वापसी हो गई है। ये सैन्यकर्मी भारत द्वारा उपहार में दिए गए दो हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान का संचालन करने के लिए मॉलदीव में तैनात थे। अब इन्हें वापस भेजकर मालदीव खुद मुसीबत में फंस गया है। मालदीव के मंत्री घासन मौमून ने स्वीकार किया है कि उनकी सेना में एक भी पायलट ऐसा नहीं है जो भारत द्वारा दिए गए विमानों को उड़ा सके।

मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के आदेश पर 76 भारतीय रक्षा कर्मियों को वापस बुलाया गया था। ये भारतीय सैनिक मालदीव के सैनिकों को विमान और हेलीकॉप्टर उड़ाने की ट्रेनिंग दे रहे थे लेकिन कई कारणों से ये अपने अंजाम तक नहीं पहुंच पाया। अब  चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नीतियों का बुरा असर उनके ही देश पर पड़ने लगा है। हेलीकॉप्टर और एक डोर्नियर विमान मालदीव में आपात परिस्थियों से निपटने और निगरानी के काम में आते थे।

मोहम्मद मुइज्जू ने अपना पूरा चुनावी कैंपेन भारत विरोध के नाम पर किया था। जीत कर सत्ता में आते ही उन्होंने सबसे पहला काम  मालदीव में तैनात 76 भारतीय सैन्यकर्मियों को वापस भेजने का आदेश देने का किया।  चीन समर्थक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की नवंबर में उनके पदभार संभालने के कुछ घंटों के भीतर ही ये आदेश दिया गया। नयी दिल्ली में फरवरी में दोनों देशों के बीच एक समझौते के बाद निर्धारित 10 मई की समयसीमा के अनुसार, मालदीव में हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान के दो मंचों के संचालन के लिए तैनात भारतीय सैन्यकर्मियों को शुक्रवार तक वापस भेज दिया गया।

अब 76 भारतीय सैन्यकर्मियों की जगह हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के असैन्य कर्मचारियों ने ले ली है। भारत से आया असैनिक चालक दल भी 2026 में देश से जाएगा। अब मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (एमएनडीएफ) के पास मालदीव का कोई सैन्यकर्मी नहीं है जो भारतीय सेना द्वारा दान में दिए गए तीन विमानों को संचालित कर सके। हालांकि  मालदीव सरकार का सेनहिया सैन्य अस्पताल में तैनात भारत के डॉक्टरों को हटाने का कोई इरादा नहीं है। 

Web Title: Maldives in trouble after sending back Indian military personnel no pilot flying helicopters and Dornier aircraft

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे