अपनी तस्वीरें हटाने को लेकर इंस्टाग्राम पर भड़कीं मडोना

By भाषा | Updated: November 26, 2021 20:33 IST2021-11-26T20:33:23+5:302021-11-26T20:33:23+5:30

Madonna furious on Instagram for deleting her pictures | अपनी तस्वीरें हटाने को लेकर इंस्टाग्राम पर भड़कीं मडोना

अपनी तस्वीरें हटाने को लेकर इंस्टाग्राम पर भड़कीं मडोना

लॉस एंजिलिस, 26 नवंबर पॉप स्टार मडोना का कहना है कि ‘‘चार दशकों तक’’ सेंसरशिप, लिंगभेद, उम्र संबंधी भेदभाव और स्त्रियों के साथ भेदभाव बर्दाश्त करने के बावजूद उन्होंने अपना मानसिक संतुलन बनाए रखा है। मडोना बिना किसी चेतावनी के इंस्टाग्राम द्वारा उनके आधिकारिक पेज से तस्वीरें हटाए जाने से नाराज थीं।

सोशल मीडिया मंच की निर्वस्त्र नीति के कथित उल्लंघन को लेकर जो 10 तस्वीरें इंस्टाग्राम ने हटा दी थीं, उन्हें फिर से पोस्ट करते हुए 63 वर्षीय गायिका ने कहा कि उनके लिए यह बहुत ‘‘आश्चर्य’’ की बात है कि जो संस्कृति महिलाओं के शरीर को ‘माल’ के रूप में पेश करती है उसे बस थोड़े से ‘एक्सपोज’ से दिक्कत हो रही है।

मडोना ने लिखा है, ‘‘बिना चेतावनी या सूचना के इंस्टाग्राम ने जो तस्वीरें हटा दी थीं, मैं उन्हें रिपोस्ट कर रही हूं... उन्होंने मेरे कर्मचारियों को जो कारण बताया कि मेरे निप्पल का बहुत छोटा सा हिस्सा तस्वीरों में दिख रहा था।’’

उन्होंने लिखा है, ‘‘मेरे लिए अभी भी यह आश्चर्य की बात है कि हम एक ऐसी संस्कृति में रहते हैं जो महिलाओं के शरीर का हर हिस्सा दिखाना सही समझती है, सिवाय निप्पलों के, जैसे कि एक महिला के शरीर का सिर्फ वही एक हिस्सा है जिसे सेक्सुअलाइज किया जा सकता है।’’

‘मटेरियल गर्ल’ की गायिका ने इन तस्वीरों को पहली बार इस सप्ताह की शुरुआत में पोस्ट किया था जिन्हें इंस्टाग्राम ने हटा दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Madonna furious on Instagram for deleting her pictures

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे