लूलू समूह के चेयरमैन यूसुफ अली की अबु धाबी में सर्जरी हुई

By भाषा | Updated: April 16, 2021 13:50 IST2021-04-16T13:50:29+5:302021-04-16T13:50:29+5:30

Lulu Group chairman Yusuf Ali underwent surgery in Abu Dhabi | लूलू समूह के चेयरमैन यूसुफ अली की अबु धाबी में सर्जरी हुई

लूलू समूह के चेयरमैन यूसुफ अली की अबु धाबी में सर्जरी हुई

कोच्चि, 16 अप्रैल हेलीकॉप्टर दुर्घटना में करिश्माई रूप से बचे एनआरआई कारोबारी और लूलू समूह के प्रमुख एम ए यूसुफ अली की अबू धाबी के एक अस्पताल में रीढ़ की हड्डी की सर्जरी की गई।

कंपनी ने बताया कि यह सर्जरी मंगलवार को अबू धाबी के बुरजील अस्पताल में हुई।

लूलू समूह ने कल रात जारी बयान में कहा, “ जर्मनी के प्रख्यात न्यूरोसर्जन प्रोफेसर डॉ शावारबी की अगुवाई में 25 चिकित्सकों की एक टीम ने यह सर्जरी की है और यूसुफ अली धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।”

खाड़ी देश के भारतीय कारोबारी युसूफ अली अबू धाबी के शाही परिवार द्वारा भेजे गए विशेष विमान से सोमवार को वहां लौट गए थे।

युसूफ अली, उनकी पत्नी, दो अन्य यात्रियों और दो पायलटों को 11 अप्रैल को भारी बारिश के बीच दलदली जमीन पर विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद तत्काल यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

घटना रविवार सुबह करीब नौ बजे पनंगड़ इलाके में घटी थी जब अली कोच्चि में अपने घर से यहां पास के एक अस्पताल में किसी रिश्तेदार को देखने के लिए निकले थे।

शॉपिंग मॉल और लूलू हाइपरमार्केट की श्रृंखला चलाने वाला अबू धाबी स्थित अली का लूलू समूह पश्चिम एशिया तथा उत्तरी अफ्रीकी क्षेत्र में शीर्ष खुदरा कारोबारी कंपनी है।

यूसुफ अली को हाल ही में फोर्ब्स की 2021 की अरबपतियों की सूची में पश्चिम एशिया का सबसे अमीर भारतीय घोषित किया गया था। उन्हें पश्चिम एशिया में सर्वाधिक प्रभावशाली भारतीय बताया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lulu Group chairman Yusuf Ali underwent surgery in Abu Dhabi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे