लाइव न्यूज़ :

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने कश्मीर पर विवादित प्रस्ताव किया पारित, भारत बोला- वोट बैंक की खातिर उठाया ऐसा कदम

By रामदीप मिश्रा | Updated: September 26, 2019 08:48 IST

ब्रिटेन में लेबर पार्टी का प्रस्तावः विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने लेबर पार्टी के कदम को 'वोट बैंक हितों को साधने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधियों से बातचीत करने का कोई सवाल नहीं है।

Open in App
ठळक मुद्देब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने कश्मीर पर बुधवार को एक आपात प्रस्ताव पारित किया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर को आत्मनिर्णय का अधिकार दिया जाना चाहिए और पार्टी कार्यकर्ताओं को कश्मीरियों के साथ खड़े रहने का के लिए कहा गया है।

ब्रिटेन की विपक्षी लेबर पार्टी ने कश्मीर पर बुधवार को एक आपात प्रस्ताव पारित किया है। इस प्रस्ताव को लेकर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन से अंतरराष्ट्रीय पर्यवेक्षकों को क्षेत्र में 'जाने' और उसके लोगों के आत्म निर्णय के अधिकार की मांग करने के लिए कहा। प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के अनुसार कश्मीर को आत्मनिर्णय का अधिकार दिया जाना चाहिए और पार्टी कार्यकर्ताओं को कश्मीरियों के साथ खड़े रहने का के लिए कहा गया है।

भारतीय समुदाय के प्रतिनिधियों ने इसकी आलोचना करते हुए इसे गलत विचार पर आधारित और भ्रामक जानकारी बताया। इस बीच, भारत ने कश्मीर मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग करने वाली ब्रिटेन की लेबर पार्टी के प्रस्ताव की आलोचना की है। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने लेबर पार्टी के कदम को 'वोट बैंक हितों को साधने वाला बताया। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर लेबर पार्टी या उसके प्रतिनिधियों से बातचीत करने का कोई सवाल नहीं है। कश्मीर पर ब्रिटिश सरकार के आधिकारिक रुख के विपरीत विपक्ष ने यह प्रस्ताव पेश किया है। ब्रिटिश सरकार का रुख रहा है कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय मुद्दा है।  मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, लंदन में भारतीय उच्चायोग ने प्रस्ताव पर बहस शुरू होने के तुरंत बाद मंगलवार देर रात भारत के लेबर फ्रेंड्स के साथ अपना एनुअल रिसेप्शन रद्द कर दिया। यह जानकारी एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक ने दी है।

इस प्रस्ताव ने ब्रिटिश भारतीय प्रवासियों के साथ ओवरसीज फ्रेंड्स ऑफ बीजेपी (ओएफबीजेपी) यूके के अध्यक्ष कुलदीप सिंह शेखावत की नाराजगी बढ़ा दी है। इस पर कुलदीप का कहना है कि ब्रिटेन में पूरे भारतीय प्रवासी इस प्रस्ताव के कारण अगले चुनाव में लेबर पार्टी की समर्थन नहीं करेंगे।(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ )

टॅग्स :ब्रिटेनजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारतJammu-Kashmir Power Shortage: सर्दी बढ़ने के साथ कश्मीर में गहराया बिजली सकंट, करीब 500 मेगावाट बिजली की कमी से परेशान लोग

भारतJammu-Kashmir: कश्मीर के मोर्चे से खुशखबरी, आतंकी हिंसा में गिरावट पर आतंक और दहशत में नहीं

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद