बांग्लादेश में लॉकडाउन 23 मई तक बढ़ा

By भाषा | Updated: May 16, 2021 18:04 IST2021-05-16T18:04:25+5:302021-05-16T18:04:25+5:30

Lockdown extended in Bangladesh till 23 May | बांग्लादेश में लॉकडाउन 23 मई तक बढ़ा

बांग्लादेश में लॉकडाउन 23 मई तक बढ़ा

ढाका, 16 मई बांग्लादेश ने कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर से निपटने के लिए मौजूदा राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन को 23 मई तक बढ़ा दिया है।

बांग्लादेश में पांच अप्रैल को एक सप्ताह का लॉकडाउन लगाया गया था। इसके तहत सार्वजनिक परिवहन पर रोक लगा दी गयी और बाजार बंद कर दिए गए। बाद में पाबंदी 28 अप्रैल, फिर पांच मई तक और फिर 16 मई तक बढ़ा दी गयी।

कैबिनेट डिविजन ने रविवार को एक नोटिस में कहा, ‘‘महामारी की स्थिति के मद्देनजर लॉकडाउन की पाबंदी 16 मई से आगे बढ़ायी जा रही है।’’

वहीं, ईद की छुट्टियों पर अपने-अपने घर गए लोग पाबंदी के बावजूद ढाका लौटने लगे हैं। सरकार ने ईद के दौरान पाबंदी में ढील दी थी।

स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 25 लोगों की मौत हो जाने से मृतक संख्या 12,149 हो गयी है। वहीं, संक्रमण के 363 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 780,159 हो गयी है। देश में अब तक 722,036 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lockdown extended in Bangladesh till 23 May

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे