दुर्घटनाग्रस्त इंडोनेशियाई विमान का एक ब्लैक-बॉक्स और लैंडिंग गियर का टुकड़ा मिला

By लोकमत न्यूज़ ब्यूरो | Published: November 2, 2018 09:39 AM2018-11-02T09:39:26+5:302018-11-02T09:39:26+5:30

लॉयन एयर का बोइंग-737 मैक्स 8 विमान सोमवार को राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के करीब 12 मिनट बाद ही जावा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था. इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई.

Lion Air crash: 'Black box' and 'Landing Gear' from crashed jet retrieved from Lion Air flight JT 610 | दुर्घटनाग्रस्त इंडोनेशियाई विमान का एक ब्लैक-बॉक्स और लैंडिंग गियर का टुकड़ा मिला

दुर्घटनाग्रस्त इंडोनेशियाई विमान का एक ब्लैक-बॉक्स और लैंडिंग गियर का टुकड़ा मिला

जकार्ता, 02 नवंबर: एजेंसी लॉयन एयर के दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान का एक ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया गया है जिससे इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिल सकती है. इंडोनेशिया की राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा समिति के प्रमुख सोर्जंतो जाहजोनो ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. उनका कहना है कि एक नए विमान के गिरने के पीछे क्या वजह थी, इसका पता लगाने में, बरामद ब्लैक बॉक्स से मदद मिलेगी. उन्होंने कहा, हमें एक ब्लैक बॉक्स मिला है. उन्होंने कहा कि हमें यह नहीं पता कि यह एफडीआर (फ्लाइट डेटा रेकॉर्डर) या सीवीआर (कॉकपिट वॉइस रेकॉर्डर) है. विमानन विशेषज्ञों के अनुसार ब्लैक बॉक्स के डाटा से करीब दुर्घटनाओं में जानकारी मिलने में मदद मिलती है. लॉयन एयर का बोइंग-737 मैक्स 8 विमान सोमवार को राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के करीब 12 मिनट बाद ही जावा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था. इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई. विमान को कुछ महीने पहले ही सेवा में लिया गया था.

एजेंसी इंडोनेशियाई अधिकारियों ने आज बताया कि गोताखोरों को दुर्घटनाग्रस्त होकर समुद्र में गिरने वाले लॉयन एयर के विमान के लैंडिंग का टुकड़ा मिला है. इससे पहले दुर्घटनाग्रस्त विमान का एक ब्लैक बॉक्स मिला था जिससे दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में मदद मिलेगी. खोज एवं बचाव एजेंसी के प्रमुख मुहम्मद स्योगी ने लैंडिंग गियर के बारे में कहा, ''हमें उसका कुछ हिस्सा मिला है.'' लॉयन एयर का बोइंग-737 मैक्स 8 विमान सोमवार को राजधानी जकार्ता से उड़ान भरने के करीब 12 मिनट बाद ही जावा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया था. इसमें सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई. विमान को कुछ महीने पहले ही सेवा में लिया गया था.

Web Title: Lion Air crash: 'Black box' and 'Landing Gear' from crashed jet retrieved from Lion Air flight JT 610

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे