लीबियाई सांसदों ने अंतरिम सरकार गठित होने की पुष्टि की

By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:59 IST2021-03-10T20:59:02+5:302021-03-10T20:59:02+5:30

Libyan MPs confirm formation of interim government | लीबियाई सांसदों ने अंतरिम सरकार गठित होने की पुष्टि की

लीबियाई सांसदों ने अंतरिम सरकार गठित होने की पुष्टि की

बेनगाजी, 19 मार्च (एपी) लीबिया के सांसदों ने देश में एक अंतरिम सरकार गठित होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही, यह उम्मीद जताई जा रही है कि विभाजित और युद्ध ग्रस्त उत्तर अफ्रीकी देश को एकीकृत करने में इससे मदद मिलेगी।

पिछले साल के अंत में संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व वाली सुलह प्रक्रिया के दौरान बने एक खाका का समर्थन करने के लिए लीबिया के हितधारकों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बीच हुए मतदान की समाप्ति पर संसद के स्पीकर अगुइला सालेह ने कहा, ‘‘यह एक ऐतिहासिक दिन है। ’’

उन्होंने कहा कि 132 सांसदों ने प्रधानमंत्री अब्दुल हमीद दबैया की सरकार का समर्थन किया, जिसने दो प्रतिद्वंद्वी प्रशासनों की जगह ली है। इनमें एक देश के पूर्वी हिस्से में था, जबकि दूसरा पश्चिमी हिस्से में था।

दबैया पश्चिमी शहर मिसराता के एक बड़े कारोबारी हैं।

लीबिया में स्थित संयुक्त राष्ट्र मिशन ने दबैया सरकार की पुष्टि होने का स्वागत किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Libyan MPs confirm formation of interim government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे