कोविड-19 टीके के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक कोरोना वायरस के कुछ प्रकारों के खिलाफ कम प्रभावी : अध्ययन

By भाषा | Updated: March 13, 2021 14:06 IST2021-03-13T14:06:33+5:302021-03-13T14:06:33+5:30

Less effective against certain types of corona virus that develops due to the Kovid-19 vaccine: study | कोविड-19 टीके के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक कोरोना वायरस के कुछ प्रकारों के खिलाफ कम प्रभावी : अध्ययन

कोविड-19 टीके के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक कोरोना वायरस के कुछ प्रकारों के खिलाफ कम प्रभावी : अध्ययन

बोस्टन, 13 मार्च कोविड-19 के कुछ टीकों के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक (ऐंटी बॉडी) ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार के खिलाफ कम प्रभावी हैं। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है।

‘सेल’ पत्रिका में प्रकाशित अनुसंधान में कहा गया है कि ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार के खिलाफ फाइजर और मॉडर्ना के कोविड-19 टीकों के कारण विकसित रोग प्रतिरोधक ज्यादा कामयाब नहीं हैं।

वैज्ञानिकों के मुताबिक, रोग प्रतिरोधक वायरस को मजबूती से जकड़ लेते हैं और कोशिकाओं में इन्हें नहीं प्रवेश करने देते जिससे संक्रमण नहीं होता है।

उन्होंने कहा कि यह पकड़ तभी बनता है जब रोग प्रतिरोधक और वायरस का आकार पूरी तरह से मिले जैसे ‘‘ताला में चाबी मिलती है।’’

उन्होंने कहा कि अगर वायरस अपना आकार बदलता है तो रोग प्रतिरोधक वायरस की पहचान कर उसे निष्क्रिय करने में सक्षम नहीं होता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Less effective against certain types of corona virus that develops due to the Kovid-19 vaccine: study

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे