लेबनान: तेल सुविधा में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया

By भाषा | Updated: October 11, 2021 18:09 IST2021-10-11T18:09:22+5:302021-10-11T18:09:22+5:30

Lebanon: Massive fire at oil facility brought under control | लेबनान: तेल सुविधा में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया

लेबनान: तेल सुविधा में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया

बेरूत, 11 अक्टूबर (एपी) लेबनान की एक प्रमुख तेल सुविधा के भंडारण टैंक में लगी भीषण आग पर अग्निशमन कर्मियों ने सोमवार को पूरी तरह से काबू पा लिया।

लेबनान के ऊर्जा मंत्री वलीद फय्याज ने कहा कि तटीय शहर ज़हरानी में आग तब लगी जब श्रमिक एक भंडारण टैंक से दूसरे टैंक में गैसोलीन स्थानांतरित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि आग के कारण लगभग 2,50,000 लीटर गैसोलीन जलकर नष्ट हो गया। आग करीब तीन घंटे से अधिक समय तक जलती रही। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

लेबनान में तेल सुविधा में आग लगने की यह घटना ऐसे समय में हुई है, जब देश गंभीर ऊर्जा संकट का सामना कर रहा है।

फय्याज ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘स्थिति अब लगभग पूर्ण रूप से नियंत्रण में है।’’

लेबनान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।

लेबनानी सैनिकों ने बेरूत को दक्षिणी लेबनान से जोड़ने वाले राजमार्ग को बंद कर दिया था जो ज़हरानी से होकर गुजरता है। आग पर काबू पाने के बाद सड़क को दोबारा खोल दिया गया। गौरतलब है कि अगस्त 2020 में बेरूत बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट में 215 लोगों की मौत हो गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lebanon: Massive fire at oil facility brought under control

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे