जी-7 देशों के नेताओं ने रूस से यूक्रेन में लड़ाई बंद करने का किया आह्वान, नुकसान की भरपाई करने की भी मांग

By भाषा | Published: February 25, 2023 08:16 AM2023-02-25T08:16:18+5:302023-02-25T08:29:33+5:30

रूस-यूक्रेन जंग पर बोलते हुए ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा है कि ‘‘इसके परिणामस्वरूप रूस और रूस के बाहर के 200 से अधिक लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे जो रूस के युद्ध का समर्थन कर रहे हैं।’’

Leaders of G-7 countries call on Russia to stop fighting in Ukraine also demand compensation for the loss | जी-7 देशों के नेताओं ने रूस से यूक्रेन में लड़ाई बंद करने का किया आह्वान, नुकसान की भरपाई करने की भी मांग

फोटो सोर्स: Twitter Dmytro Kuleba

Highlightsजी-7 देशों के नेताओं ने रूस से आग्रह किया है वह यूक्रेन में लड़ाई को बंद कर दे। यही नहीं यूक्रेन को हुए नुकसान की भी भरपाई करने की बात कही है। ऐसे में अमेरिका ने 200 ऐसे लोगों और संस्थाओं पर बैन लगाने की बात की है जो युद्ध के लिए रूस का समर्थन करते है।

वाशिंगटन डीसी: जी-7 देशों के नेताओं ने शुक्रवार को रूस से यूक्रेन में अपनी लड़ाई खत्म करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि यह राष्ट्रों की संप्रभुता तथा क्षेत्रीय अखंडता के मौलिक सिद्धांतों तथा मानवाधिकार के प्रति सम्मान पर हमला है। आपको बता दें कि जी-7 में कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली, जापान, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं। 

जी-7 के नेताओं की वर्चुअल बैठक के बाद इस समूह ने एक संयुक्त बयान में कहा है कि रूस की गैर जिम्मेदाराना परमाणु हमले संबंधी बयान अस्वीकार्य हैं तथा उसे रासायनिक, जैविक, विकिरण या परमाणु हथियारों के इस्तेमाल करने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। 

रूस को लेकर जी-7 देशों के नेताओं ने क्या कहा है

मालूम हो कि यह बैठक अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने बुलाई थी। जी-7 देशों के नेताओं ने इस समूह के बीच विभिन्न कदमों के अनुपालन/क्रियान्वयन तथा रूस को इस समूह के आर्थिक फायदों से रूस को वंचित रखने के लिए ‘प्रवर्तन समन्वय तंत्र’ की स्थापना की घोषणा की है। 

उन्होंने कहा है कि ‘‘ यह सुनिश्चित करने के लिए हम अपना प्रयास जारी रखेंगे कि रूस यूक्रेन के दीर्घकालिक पुनर्निर्माण का भार उठाये। रूस ने यूक्रेन के विरूद्ध जो लड़ाई छेड़ रखी है तथा वह अहम बुनियादी ढांचों पर और अन्य तरह का जो भी नुकसान उसे पहुंचा रहा है, उसकी पूरी जिम्मेदारी वह उठाये।’’ 

रूस द्वारा युद्ध का समर्थन करने वाले 200 से अधिक लोगों और संस्थाओं पर लगेगा बैन- अमेरिका

गौरतलब है कि यूक्रेन युद्ध के एक साल होने पर अमेरिका रूस के आय वाले कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने की घोषणाएं कर रहा है। इसे लेकर ‘व्हाइट हाउस’ ने कहा है कि ‘‘इसके परिणामस्वरूप रूस और रूस के बाहर के 200 से अधिक लोगों और संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाए जाएंगे जो रूस के युद्ध का समर्थन कर रहे हैं।’’ 

इसके साथ ही अमेरिका रूस के कुछ वित्तीय संस्थानों, उससे जुड़े भागीदारों, रूसी अधिकारियों तथा यूक्रेन में अवैध तरीके से संचालित कई अन्य संस्थाओं के खिलाफ पाबंदी की भी घोषणाएं करेगा। 
 

Web Title: Leaders of G-7 countries call on Russia to stop fighting in Ukraine also demand compensation for the loss

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे