वकीलों ने आईसीसी से उइगरों के खिलाफ कथित अपराधों की जांच का किया आग्रह

By भाषा | Published: June 10, 2021 04:24 PM2021-06-10T16:24:38+5:302021-06-10T16:24:38+5:30

Lawyers urge ICC to investigate alleged crimes against Uighurs | वकीलों ने आईसीसी से उइगरों के खिलाफ कथित अपराधों की जांच का किया आग्रह

वकीलों ने आईसीसी से उइगरों के खिलाफ कथित अपराधों की जांच का किया आग्रह

द हेग, 10 जून (एपी) वकीलों के एक समूह ने बृहस्पतिवार को अंतरराष्ट्रीय आपराधिक अदालत में अभियोजकों को साक्ष्यों का एक डोजियर पेश किया और कहा कि इससे यह साबित होता है कि वैश्विक अदालत को उन आरोपों की जांच करने का अधिकार है कि चीन मुस्लिम जातीय समूह उइगर को निशाना बनाते हुए गंभीर अपराधों में शामिल रहा है।

अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार वकील चीन द्वारा उइगर मुस्लिमों के खिलाफ अत्याचारों के आरोपों की हेग स्थित अदालत से जांच शुरू करने का अनुरोध कर रहे हैं और यह ताजा कवायद इसी का हिस्सा है। चीन इस अदालत का सदस्य नहीं है।

वकील ने एक बयान में कहा कि उनके डोजियर में यह बात स्थापित होती है कि ‘‘उइगरों को निशाना बनाया गया, जबरन बंदी बनाया गया और ताजिकिस्तान से चीन के पश्चिमी शिनजियांग प्रांत में प्रत्यर्पण किया गया।’’

उन्होंने दलील दी कि ‘‘चीन के प्राधिकारियों ने ताजिकिस्तान में सीधा हस्तक्षेप किया। अत: आईसीसी के पास इन कार्रवाइयों पर सुनवाई करने का अधिकार है जो ताजिकिस्तान में शुरू हुई और चीन में जारी है’’ और उन्होंने आईसीसी अभियोजकों से ‘‘बिना किसी देरी’’ के इसकी जांच करने के लिए कहा।

वकीलों ने कहा कि उनकी रिपोर्ट आईसीसी सदस्य ताजिकिस्तान समेत विभिन्न देशों में गवाहों के बयान और जांच पर आधारित है।

अपनी रिपोर्ट के आधार पर वकीलों ने कहा, ‘‘यह साफ है कि आईसीसी के पास जांच शुरू करने का अधिकार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lawyers urge ICC to investigate alleged crimes against Uighurs

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे