एक दशक से अधिक समय तक केंटकी का प्रतिनिधित्व करने वाले लैरी हॉप्किन्स का निधन

By भाषा | Updated: November 18, 2021 16:56 IST2021-11-18T16:56:30+5:302021-11-18T16:56:30+5:30

Larry Hopkins, who represented Kentucky for more than a decade, dies | एक दशक से अधिक समय तक केंटकी का प्रतिनिधित्व करने वाले लैरी हॉप्किन्स का निधन

एक दशक से अधिक समय तक केंटकी का प्रतिनिधित्व करने वाले लैरी हॉप्किन्स का निधन

लेक्सिंगटन (अमेरिका), 18 नवंबर (एपी) अमेरिकी संसद में एक दशक से अधिक समय तक मध्य केंटकी का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद लैरी हॉप्किन्स का निधन हो गया। वह 88 वर्ष के थे।

लेक्सिंगटन में ‘मिल्वर्ड फ्यूनरल होम’ ने निधन की पुष्टि की है लेकिन कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी।

हॉप्किन्स 1978 में केंटकी के छठे कांग्रेसनल डिस्ट्रिक्ट के लिए निर्वाचित हुए और 1993 तक पद पर रहे। वह 1991 में गवर्नर पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार थे लेकिन वह डेमोक्रेटिक पार्टी के ब्रेरेटन जॉन्स से हार गए थे।

अमेरिकी सीनेट में बहुसंख्यक नेता मिच मैक्कोनेल ने एक बयान में कहा, ‘‘लैरी की स्वतंत्र आवाज थी और उन्होंने राजनीति में दोनों पक्षों में अपने दोस्त बनाए। वह फ्रैंकफर्ट और वाशिंगटन दोनों में मुख्य सांसद थे और उनके सभी पूर्व सहकर्मी उन्हें याद करेंगे।’’

अभी अंतिम संस्कार के संबंध में कोई घोषणा नहीं की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Larry Hopkins, who represented Kentucky for more than a decade, dies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे