दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू किया गया कोविड टीकाकरण

By भाषा | Published: August 22, 2021 02:30 PM2021-08-22T14:30:14+5:302021-08-22T14:30:14+5:30

Kovid vaccination launched for all people over the age of 18 in South Africa | दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू किया गया कोविड टीकाकरण

दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए शुरू किया गया कोविड टीकाकरण

दक्षिण अफ्रीका में 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री जो फाहला ने उम्मीद जताई है कि यदि देश में 18 से 35 वर्ष की आयु के 70 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण पूरा जाता है तो कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल की जा सकती है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में 18 से 35 साल के आयु वर्ग के लोगों की संख्या देश की कुल आबादी की एक तिहाई है। 2019 के आंकड़ों के मुताबिक देश की आबादी करीब 1.78 करोड़ है। दक्षिण अफ्रीका में शुक्रवार से वयस्कों के लिए टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत हो गयी और देश के विभिन्न हिस्सों में टीकाकरण केन्द्रों के बाहर युवाओं की लंबी-लंबी कतारें देखी गयीं। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार ने विशेषज्ञों की सलाह को मानते हुए एक सितंबर से देश में टीकाकरण अभियान के अंतिम चरण की शुरुआत करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीका में बीते कुछ दिनों में कोविड-19 के नये मामलों और इससे मरने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। देश के राष्ट्रीय संक्रामक रोग संस्थान की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 14,312 नये मामले सामने आए हैं जबकि 289 मरीजों की मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid vaccination launched for all people over the age of 18 in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे