अमेरिका के मूल अमेरिकी समुदायों तक पहुंचा कोविड-19 का टीका

By भाषा | Updated: December 18, 2020 16:49 IST2020-12-18T16:49:35+5:302020-12-18T16:49:35+5:30

Kovid-19 vaccine reaches American Native American communities | अमेरिका के मूल अमेरिकी समुदायों तक पहुंचा कोविड-19 का टीका

अमेरिका के मूल अमेरिकी समुदायों तक पहुंचा कोविड-19 का टीका

(दूसरे और तीसरे पैरा में सुधार के साथ)

सांता फे(अमेरिका), 18 दिसम्बर (एपी) कोरोनो वायरस के टीके की पहली खुराक न्यू मैक्सिको के रेगिस्तानी इलाके से लेकर सिएटल के बाहर बसी मछुआरा जनजाति तक सभी मूल अमेरिकी समुदायों को दी जा रही है। ऐसा करने के पीछे संघीय सरकार और राज्यों का लक्ष्य इन कम आबादी वाले समुदायों की रक्षा करना है।

संघीय सरकार की इंडियन हेल्थ सर्विस (आईएचएस) द्वारा बड़े पैमाने पर एक ‘लॉजिस्टिक ऑपरेशन’ चलाया जा रहा है, जिसका लक्ष्य देश भर में संप्रभु स्वदेशी राष्ट्र क्लीनिक और अधिसूचित क्षेत्रो से बाहर रह रहे मूल निवासियों (इंडियन) की सेवा करने वाले शहरी क्लीनिकों के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करना है।

एजेंसी ने इस अभियान के लिए शुरुआत में ‘फाइजर’ और जर्मनी की कम्पनी ‘बायोएनटेक’ के 22,000 टीकों के लिए अनुमति दी है, जो एरिजोना के नवाजो नेशन तथा न्यू मैक्सिको के विशाल हिस्सों और फीनिक्स जैसे शहरी स्थानों पर वितरण केन्द्रों पर सोमवार को पहुंचे, जहां मूल अमेरिकी समुदायों की देखभाल करने वाले सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मियों को बृहस्पतिवार को टीका लगाया गया।

लेकिन कई जनजातियों ने राज्य स्वास्थ्य एजेंसियों के माध्यम से टीका वितरण का अलग मार्ग चुना, जो कई मामलों में जनजातीय समुदायों के साथ अधिक स्थायी और भरोसेमंद संबंध स्थापित करते हैं।

यहां ‘एकोमा पेब्लो’ जैसी छोटी जनजातियों का टीकाकरण किया जा रहा है, जो न्यू मैक्सिको रेगिस्तान में अपने ‘‘स्काई सिटी’’ के लिए जाना जाता है।

वहीं, वाशिंगटन राज्य प्रायद्वीप पर बसे 5,000 सदस्यों की एक जनजाति, ‘लूमी नेशन’ के बीच भी 300 खुराक के साथ बृहस्पतिवार को टीकाकरण शुरू किया गया।

‘लूमी नेशन’ के एक सदस्य और जन स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक निदेशक डॉ. डकोटा लेन ने टीकाकरण पर कहा, ‘‘ हम इतने खुश हैं कि मैं इसे शब्दों में बयां नहीं कर सकता।’’

वह स्वयं टीकाकरण के लिए लाइन में खड़े थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 vaccine reaches American Native American communities

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे