पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 से 157 लोगों की मौत, अब तक सर्वाधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: April 24, 2021 13:02 IST2021-04-24T13:02:56+5:302021-04-24T13:02:56+5:30

Kovid-19 to 157 deaths in Pakistan in one day, highest so far: Ministry of Health | पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 से 157 लोगों की मौत, अब तक सर्वाधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय

पाकिस्तान में एक दिन में कोविड-19 से 157 लोगों की मौत, अब तक सर्वाधिक : स्वास्थ्य मंत्रालय

: सज्जाद हुसैन :

इस्लामाबाद, 24 अप्रैल पाकिस्तान में पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई, जबकि संक्रमण के 5,908 नये मामले दर्ज किए गए।। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को बताया कि संक्रमण से एक दिन में होने वाली मौत का यह आंकड़ा पिछले साल के बाद से सबसे ज्यादा है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय ने कहा कि 157 में से 53 मरीजों ने वेंटिलेटर पर रहते हुए दम तोड़ दिया।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “पाकिस्तान में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हो गई। यह पिछले साल 20 जून के बाद से सबसे ज्यादा है जब एक दिन में बीमारी के कारण 153 लोगों ने दम तोड़ दिया था।”

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण से अब तक 16,999 लोगों की मौत हुई है जबकि कुल मामले 7,90,016 हो गए हैं।

मंत्रालय ने कहा, “पाकिस्तान में अब तक कम से कम 6,86,488 लोग स्वस्थ हुए हैं जो काफी बड़ी संख्या है। देश में 86,529 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19 to 157 deaths in Pakistan in one day, highest so far: Ministry of Health

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे