कोविड-19ः सिंगापुर ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के जनवरी से टीकाकरण की योजना बनाई

By भाषा | Updated: November 20, 2021 16:20 IST2021-11-20T16:20:24+5:302021-11-20T16:20:24+5:30

Kovid-19: Singapore plans to vaccinate children under 12 from January | कोविड-19ः सिंगापुर ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के जनवरी से टीकाकरण की योजना बनाई

कोविड-19ः सिंगापुर ने 12 साल से कम उम्र के बच्चों के जनवरी से टीकाकरण की योजना बनाई

(गुरदीप सिंह)

सिंगापुर, 20 नवंबर सिंगापुर को अगले साल जनवरी में 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए कोविड-19 राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के विस्तार की उम्मीद है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्रालय में चिकित्सा सेवा के निदेशक केनेथ माक ने यहां कई मंत्रालयों के कार्य बल संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोविड-19 के कुल मामलों में 11.2 प्रतिशत मामले 12 साल से कम उम्र के बच्चों में देखने को मिले।

उन्होंने बताया कि चार सप्ताह पहले, यह 6.7 प्रतिशत था। साथ ही कहा कि सिंगापुर इस आयु वर्ग में मामलों में वृद्धि का ‘धीमा चलन’ देख रहा है।

माक ने कहा कि 12 साल से 20 साल के लोगों के बीच मामलों को अनुपात “उस तरह से नहीं बदला है।” साथ ही कहा कि यह लगातार चार से पांच प्रतिशत के बीच रह रहा है।

चैनल एशिया न्यूज ने माक के हवाले से कहा, “ये बच्चे असुरक्षित हैं क्योंकि वे अभी तक संक्रमण से बचाने वाले टीकाकरण के पात्र नहीं हैं। और आम तौर पर उन्हें मास्क पहनने और सुरक्षित तरीके से शारीरिक दूरी और उपायों का अनुपालन करवाना मुश्किल होता है।

इनमें से कई बच्चों में "हल्का संक्रमण" होता है, लेकिन सिंगापुर में ऐसे बच्चों की "कम संख्या" देखी गई है जिन्हें अधिक गंभीर संक्रमण या संक्रमण से होने वाली जटिलताओं के लिए बाल चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) की आवश्यकता पड़ी।

उन्होंने कहा कि बच्चों में मल्टी-सिस्टम इंफ्लेमेटरी सिंड्रोम (एमआईएस-सी) के कुछ मामलों की जानकारी भी स्वास्थ्य मंत्रालय को दी गई थी।

माक ने बताया कि स्वास्थ्य अधिकारी राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम में पांच से 11 साल के बच्चों को शामिल कर उनमें संक्रमण के खतरे को कम करने के संबंध में कोविड-19 रोधी टीकों पर विशेषज्ञ समिति के साथ काम कर रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य विज्ञान प्राधिकरण (एचएसए) जरूरी नियामक स्वीकृतियों पर फाइजर के साथ भी काम करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Kovid-19: Singapore plans to vaccinate children under 12 from January

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे