लाइव न्यूज़ :

कोविड-19: मैक्सिको ने वरिष्ठ नागरिकों का टीकाकरण शुरू किया

By भाषा | Updated: February 16, 2021 11:35 IST

Open in App

मैक्सिको सिटी, 16 फरवरी (एपी) मैक्सिको ने देश की 300 से अधिक नगर पालिकाओं में सोमवार से वरिष्ठ नागरिकों को कोविड-19 के टीके लगाने शुरू कर दिए। ‘एस्ट्राजेनेका’ की करीब 860,000 खुराक मिलने के बाद देश में टीकाकरण का यह अभियान शुरू किया गया है।

इस अभियान के तहत दूरस्थ ग्रामीण समुदायों पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। भोर से पहले 60 साल से अधिक आयु के कई लोग टीका लगाने के लिए पंक्तियों में खड़े नजर भी आए। सैन्य विमानों, हेलिकॉप्टर और ट्रकों की मदद से शाम चार बजे तक करीब 23,370 खुराक पहुंचाई गई थी। ठंड के कारण उत्तरी राज्य नुएवो लियोन में कई जगह टीकाकरण केन्द्र खुल नहीं पाए।

मिल्पा अल्टा में टीका लगवाने के लिए पंक्ति में खड़े किसान जोस लुईस गोन्जालेज ने कहा, ‘‘ आज जश्न मनाने का दिन है। हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और सरकार के बेहद आभारी हैं।’’

स्वास्थ्य कर्मी इस दौरान टीका लगवाने आए बुजुर्गों की निजी जानकारी लेते, उनका तापमान और रक्तचाप मापते दिखे। टीका लगने के बाद उन्हें 30 मिनट केन्द्र पर ही रुकने को कहा गया था, ताकि किसी भी प्रतिकूल प्रभाव का तुरंत उपचार किया जा सके।

सरकार ने स्कूलों और स्वास्थ्य केन्द्रों तथा अन्य स्थानों पर करीब 1000 टीकाकरण केन्द्र स्थापित किए हैं।

मैक्सिको के राष्ट्रपति ने एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रादोर ने सोमवार को कहा कि खराब मौसम और बर्फबारी के कारण मैक्सिको के उत्तरी-पश्चिमी दूरस्थ इलाकों में टीके नहीं पहुंच पाए।

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान का सामान लाने ले जाने के लिए तैनात सशस्त्र बल वहां टीके पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।

मैक्सिको में पिछले साल मध्य दिसम्बर में ‘फाइज़र’ के टीके की 7,26,000 खुराक के साथ कोविड-19 के लिए टीकाकरण अभियान शुरू किया था। यहां कोविड-19 के करीब 20 लाख मामले सामने आए हैं और कम से कम 1,74,657 लोगों की वायरस से मौत हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटVIDEO: रोहित-यशस्वी की विस्फोटक पारी, अफ्रीकी गेंदबाजों पर बरसी चौकों-छक्कों की बारिश

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्व अधिक खबरें

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?